शराब के नशे में झूमता दिखाई दिया आगरा पुलिस का जवान
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में हरदेश नाम का सिपाई शराब के नशे में झूमता दिखाई दिया! जिसके बाद उसका विडिओ सोशल मीडिया पर जोरी से वाइरल होता दिखाई दे रहा है! विडिओ को वाइरल होने के बाद आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और इस मामले की गुणवत्ता जांच करने के आदेश पारित कर दिए
बता दे कि आगरा में कई दिनों से मौसम बड़ा सुहाना है! बीते कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी के बाद दो-तीन दिन से मौसम खासम खास बदलाव देखने को मिल रहा है! कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है! जिस कारण कहीं ना कहीं आगरा में जो टेंपरेचर है वह काफी नीचे आ गया है! लोग इस खुशनुमा मौसम को देखते हुए अपने घरों से बाहर निकलकर आगरा चौपाटी सदर बाजार ताज महल ना जाने कहां-कहां घूमने के लिए निकले हुए और क्यों ना निकले मौसम जो इतना सुहाना है ! पर इस मौसम की मार आगरा थाना शाहगंज क्षेत्र में तैनात सिपाही हरदेश को बड़ी भारी पड़ गई क्योंकि इस खुशनुमा मौसम का उन्होंने फायदा उठाना चाहा और फिर क्या था अंगूर की बेटी यानी कि शराब का सेवन करने के बाद वह निकल पड़े झूमते हुए सड़कों पर फिर क्या था आजकल सोशल मीडिया का जमाना है! लोग आज के वक्त में अपने फेसबुक पेज पर ट्विटर पर या फिर यूट्यूब पर व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने में लगे रहते हैं ! कुछ भी चटपटा या कोई भी संगीन मामला उनको दिख जाए तो बिना वक्त बिताएं लोग अपने मोबाइलों में इस तरह के वायरल घटनाओं को अपने मोबाइल में कैद कर लेते हैं ! तो ऐसे ही कुछ हुआ थाना शाहगंज क्षेत्र में तैनात सिपाही हरदेश के साथ सड़कों पर झूमते गाते हुए सिपाही हर देश का वीडियो लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद सिपाही हरदेश को निलंबित कर दिया गया है
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*