राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन बोले- जोधपुर में हो क्रिकेट विश्वकप:कहा- स्टेडियम में IPL मैच के लिए BCCI-RCA की सहमति जरूरी
राजस्थान रॉयल टीम के मालिक रंजित बरथकुर ने बरकतुल्ला खां स्टेडियम का अवलोकन किया।
इंडियन प्रीमियर लीग (टी-20 क्रिकेट) में राजस्थान रॉयल टीम के मालिक रंजित बरथकुर ने सोमवार को जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम का अवलोकन किया। उन्होंने बरकतुल्ला स्टेडियम को बेहतरीन स्टेडियम बताया।
रंजित ने कहा कि इसका इन्फ्रास्ट्रक्चर अच्छा है, इंटीरियर अच्छा है। उन्होंने इस स्टेडियम को वर्ल्डकप के लायक बताया। IPL मैच को लेकर उन्होंने कहा कि BCCI और RCA की सहमति के बाद ही IPL जोधपुर में हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि टर्म्स के अनुसार ज्यादा मैच जयपुर में खेलने हैं। उन्होंने BCCI को कन्वेन्स करने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जोधपुर में IPL मैच संभव हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि IPL मैच राजस्थान को मिलेंगे तो पूरी कोशिश रहेगी जोधपुर में लाने की। उन्होंने कहा सीएम जो भी हो जोधपुर राजस्थान रॉयल्स का डेस्टिनेशन है।
इंटरनेशनल मैच लाना चाहते हैं यहां
उन्होंने यह भी कहा कि वह जोधपुर में दो इंटरनेशनल मैच लाना चाहते हैं। वह बोले कि IPL में पॉलिटिकल है, लेकिन दूसरे कप में कोई पॉलिटिकल नहीं इसमें केवल BCCI और हमारे बीच कॉन्टेक्ट है, उसमें RCA बीच में नहीं है।
बरथकुर ने जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम को अच्छा बताया और यहां एसोसिएशन होने की बात कही। साथ ही स्पेस की कमी की बात भी कही। ड्रेसिंग रूम को अच्छा बताया।
बरथकुर ने जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम को अच्छा बताया और यहां एसोसिएशन होने की बात कही। साथ ही स्पेस की कमी की बात भी कही। ड्रेसिंग रूम को अच्छा बताया।
उन्होंने कहा कि शारजाह, दुबई अबुधाबी जिस तरह दो से तीन घंटा बस में ट्रैवल कर खिलाड़ी पहुंचते हैं इसी तरह राजस्थान में भी जयपुर से जोधपुर खिलाड़ी आकर मैच खेलें। केवल जयपुर में ही क्यों मैच हों। राजस्थान को भी UAE की तरह मैच हों। बीकानेर और उदयपुर में स्टेडियम बनने के बाद राजस्थान में चार बड़े स्टेडियम हो जाएंगे। ऐसे में किसी भी लीग के लिए राजस्थान में 4 मैच का पैकेज होना चाहिए।
वुमन क्रिकेट टीम बनेगी
बरथकुर ने बताया कि वह जल्द ही वुमन टीम बनाने वाले हैं। जिस तरह IPL में भी वुमन क्रिकेटर को मौका मिला है, ऐसे में भी राजस्थान की वुमन क्रिकेटर्स की टीम बनाई जाएगी। वुमन क्रिकेट की शुरुआत राजस्थान से ही हुई है।
बरथकुर ने कहा कि विल्स ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों को 100 रुपए दिया जाता था। अब कई लीग आने से खिलाड़ी अच्छा कमा रहे हैं।
बरथकुर ने कहा कि विल्स ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों को 100 रुपए दिया जाता था। अब कई लीग आने से खिलाड़ी अच्छा कमा रहे हैं।
जोधपुर में भी हो क्रिकेट एसोसिएशन
उन्होंने स्टेडियम के लिए कहा कि टेक्निकल ग्राउंड में कुछ कमी है। उन्होंने बताया कि ग्राउंड का एरिया छोटा है। लेकिन इसका समाधान भी टेक्निकल टीम द्वारा निकाला जाएगा। उन्होंने स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम के लिए कहा कहा कि ऐसा ड्रेसिंग रूम इंडिया में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा जोधपुर में भी क्रिकेट एसोसिएशन होना चाहिए। ताकि वह एसोसिएशन इस स्टेडियम को अच्छे से चला सके। वर्तमान में अच्छी कंडीशन में स्टेडियम बन चुका है। लेकिन जब मैच नहीं हों तब बंद रहता है। एसोसिएशन इसे अच्छे से रन कर सकती है।
विल्स ट्रॉफी में खिलाड़ियों को मिलते थे 100 रुपए
बरथकुर ने कहा कि पहले विल्स ट्राफी, दिलीप ट्राफी, रणजी ट्रॉफी और मोइनदुल्ला ट्रॉफी हुआ करती थी। उस समय एक खिलाड़ी साल भर में 100 दिन मैच खेलते थे। विल्स ट्रॉफी के लिए 100 रुपए दिया जाता था। अब कई लीग आने से खिलाड़ी अच्छा कमा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि साल 1981-1982 में जब 50 ओवर के मैच होने लगे थे तो लोगों ने कहा था कि खिलाड़ियों से कितनी मेहनत करा रहे रैं। अब तो 365 दिन में से खिलाड़ी 200 दिन व्यस्त रहते हैं।
बरकतुल्ला खां स्टेडियम का दौरा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के मालिक रंजित बरथकुर।
बरकतुल्ला खां स्टेडियम का दौरा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के मालिक रंजित बरथकुर।
More Stories
क्रिकेटर पंत की जान बचाने वाले हरियाणा के रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टर होंगे सम्मानित, उत्तराखंड CM 26 जनवरी को देंगे सम्मान, ऋषभ का अभी चल रहा इलाज
हरियाणा के खेल मंत्री ने छोड़ा अपना विभाग, महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में FIR के बाद लिया फैसला, कहा- साजिश रची गई
आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्लॉक जगनेर की ग्राम पंचायत देवरी जलालपुर में नेहरू युवा केन्द्र आगरा