Thu. Nov 21st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सम्राट अशोक क्रिकेट टूनामेंट का उदघाटन सम्पन्न जब तक जिंदा है समाज के लिये समर्पित रहूँगी – किरण ददा

*सम्राट अशोक क्रिकेट टूनामेंट का उदघाटन सम्पन्न*

 

*जब तक जिंदा है समाज के लिये समर्पित रहूँगी – किरण ददा*

 

*सुधांशु मुदगिल पत्रकार*

 

लहार -सम्राट अशोक क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ 1 फरवरी से 15 फरवरी तक बाईपास रोड लहार में किया जा रहा है । जिसका उदघाटन पहले दिन किन्नर समाज के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी किरण दद्दा एवं विशेष अतिथि पाल समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजाभैया पाल के कर कमलों से किया गया ,,

इस मौके पर मुख्य अतिथि किन्नर समाज की अध्यक्ष किरण ददा ने कहा कि जब तक जिंदा हू समाज की सेवा करती रहूँगी ,, मेरी कोई औलाद नही है मेरी औलाद समाज के सभी युवा है इनकी प्रगति के लिये जिंदा हु ,और हमेसा उनके उज्जव भविष्य के लिये समर्पित रहूँगी ,।।

वही विशेष अतिथि पाल समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजाभैया पाल ने कहा कि जो सफर की शुरुबात करते है बो मंजिल को पार करते है बस एक बार चलने का हौशला रखिये अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इंतजार करते है । इसलिये शिक्षा के साथ साथ खेलो की दुनियाँ में यदि मुकाम हासिल करना है तो लगातार अभ्यास करते रहना चाहिये ,आपके लगातार अभ्यास एवं प्रयास से सफलता निश्चित है बो दिन दूर नही जब हमारे लहार क्षेत्र के युवा क्रिकेट की दुनियाँ में लहार क्षेत्र के नाम समूचे देश मे रोशन करेंगे । इस मौके पर सम्राट अशोक क्रिकेट टूनामेंट समिति की ओर से शिव सिंह कुशबाह एवं भानू प्रताप बघेल ने अतिथियो का खिलाड़ियों से परिचय कराया ।।

इस मौके पर युवा नेता संजीव सिंह बघेल ,अज्जू गुप्ता ,भी मौजूद रहे ।।

पहला रोमांचक मौक़ाबला बजरंग क्रिकेट क्लब एवं खान क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित किया गया ।। जिसमे खान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओबर में 104 रनों का स्कोर खड़ा किया ,जिसके जबाब में बजरंग टीम ने 10.5 ओबर में खान टीम को पराजित कर दिया ,विजेता बजरंग टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने बाले गोपाल सिंह ने 54 रन 2 विकेट लिये और मेन ऑफ द मैच के हकदार चुने गये ।। यह सम्मान छोटे सिंह राजावत द्वारा दिया गया ।

मैच का आंखों देखा हाल जितेंद्र सिंह कुशवाह लहार द्वारा किया गया ।

एम्पायर के रूप में जितेंद्र कुमार आर्य रहे ।

आयोजन समिति द्वारा बताया गया ,विजेता टीम को 11 हजार रुपये एवं उपविजेता को 5100 रुपये प्रदान किये जायेंगे । इंट्री फीस 1100 रुपये रखी गयी है । प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच के साथ आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे ,हारा हुआ खिलाड़ी दुबारा नही खेल पायेगा, मैच मेटी की पिच पर होगा ,मैच टैनिस की बॉल से खेला जायेगा,सभी निर्णय कमेटी के मान्य होंगे ।।

आयोजन समिति में मुख्य रूप से शिव सिंह कुशवाह,अनिल सिंह छोटू भैया,अज्जू गुप्ता,निरपत कुशबाह,रबी चन्देल,पंकज कुशवाह, मनीष बघेल,भानू प्रताप सिंह बघेल,सोमेश बघेल,अरबिंद बघेल,महावीर सिंह चन्देल,रोहित कुशबाह आदि लोग शामिल है ।

LIVE FM

You may have missed