आगरा में पशुओं पर कहर बरपा रहा लंपी वायरस, 60 से ज्यादा गोवंश संक्रमित, टोल फ्री नंबर जारी
लंपी वायरस ने प्रदेश के गोवंशों को तेजी से अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। इसका असर अब आगरा के 36 गांवों में साफ दिखाई दे रहा है। जहां लंपी वायरस कहर बरपा रहा है। इन गांवों में 60 से ज्यादा गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि पशुओं को इस बीमारी से बचाने में प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है। इसी कड़ी में लंपी वायरस वाले 5 किलोमीटर के क्षेत्र को रिंग वैक्सीन सर्कल घोषित किया जा रहा है। साथ ही 5 किमी के दायरे को रिंग वैक्सीनेशन सर्कल बनाकर इफेक्टिव गोवंश को वैक्सीनेट किया जा रहा है। ताकि गोवंश को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
वंही पिछले कुछ दिनों से आगरा में लंपी वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए पशुपालन विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसमें तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं । पशु चिकित्साधिकारी की मानें तो अब तक एक लाख से ज्यादा गायाें का टीकाकरण किया जा चुका है । साथ ही पूरी कोशिश की जा रही है कि इस वायरस में लगाम लगाया जा सकें ।। पशु अधिकारियों के अनुसार यदि कंही भी किसी को किसी गाय में लंपी के लक्षण दिखाई दें तो वो शीघ्र हमारे कंट्रोल रूम व निगम के नम्बरो पर फोन कर सूचना दे सकते हैं ताकि उनकी समस्या को सुन उसका निदान किया जा सके ।।।
बाईट …… अजय कुमार सिंह पशु चिकित्साधिकारी नगर निगम
More Stories
।। नदारद होने पर होगी कार्रवाई हॉस्पिटल पंजीकरण के बाद ।।
लंबी वायरस की चपेट में आने से दम तोड़ रही गाय,दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा पशु चिकित्सालय
संविदा कैडर में सम्मिलित नहीं किए जाने पर के विरोध में (सीएचए) कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन।