लंबी वायरस की चपेट में आने से दम तोड़ रही गाय,दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा पशु चिकित्सालय
पिनाहट।धीमे धीमे लंबी वायरस ने पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के कई गांव को अपनी चपेट में ले लिया है। लंबी वायरस फैलने के चलते गांव में दर्जनों भर गायों की मौत हो चुकी है।और समुचित उपचार न मिलने के चलते लगभग सैकड़ों गाय अभी भी इस संक्रमण की चपेट में आने से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।वहीं पिनाहट पशु के चिकित्सालय पर केवल दो कर्मचारी होने के चलते समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। टीकाकरण न होने के चलते लगातार लंबी वायरस से पीड़ित गायों की मौत हो रही है।जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को प्रधान ब्लाक की ग्राम पंचायत विप्रावली के प्रधान देवानंद परिहार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉक्टर विजय वीर चंद्रयाल से मिले। और उनको एक ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में 36 ग्राम पंचायत में लंपी वायरस फैल चुका है। जिसके चलते दर्जनभर गायों की मौत हो चुकी है।सैकड़ों गाय संक्रमण की चपेट में आने के चलते जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पिनाहट पशु चिकित्सालय पर केवल दो कर्मचारी तैनात है। केवल दो कर्मचारियों के भरोसे पिनाहट का पशु चिकित्सालय चल रहा है। जिससे समय पर टीकाकरण नहीं हो पा रहा है।और लंबी बारिश के चलते लंबी वायरस से संक्रमित गाय लगातार दम तोड़ रही है।जिससे गांव में दुर्गंध आने लगी है। जिससे लोगों का गांव में रहना व गांव से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। वहीं ग्राम प्रधान व भाजपा नेता देवानंद परिहार ने गांव गांव टीम भेजकर गायों में टीकाकरण कराए जाने की मांग की है
More Stories
।। नदारद होने पर होगी कार्रवाई हॉस्पिटल पंजीकरण के बाद ।।
आगरा में पशुओं पर कहर बरपा रहा लंपी वायरस, 60 से ज्यादा गोवंश संक्रमित, टोल फ्री नंबर जारी
संविदा कैडर में सम्मिलित नहीं किए जाने पर के विरोध में (सीएचए) कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन।