दतिया में एक ओर कौआ की मौत, वर्डफ्लू की आंशका
—————————————-
ठंडी सड़क स्थित हरि मूली वाले के खेत में पड़ा मिला कौआ का शव
—————————————-
दतिया। शहर दतिया में एक और कौवे की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। जिसका शव स्थानीय ठंडी सड़क स्थित छोटे फव्वारे के पास हरी मूली वाले के खेत में पड़ा मिला। इस कौवे की मौत पर भी बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते कौवे की मौत होना माना जा रहा है। मालूम हो कि प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है और 9 जिले में अलर्ट जारी है। वही इसी बीमारी के चलते आज शनिवार की सुबह एक दूसरे कौवे पक्षी की मौत हो गई है।
स्थानीय निवासी हरि कुशवाह मूली वाले के मुताबिक पहले कौआ फड़फड़ा कर जमीन में गिर पड़ा ओर तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। लोगो को शायद लग रहा है कि पक्षी की मौत ठंड लगने से भी हो सकती है लेकिन जब से लोगों ने वर्ल्ड फ्लू नामक बीमारी के बारे में कौवे की हो रही मौतों की जानकारी सुनी है तभी से कौवे की मौतो को वर्ल्ड फ्लू की बीमारी से ही जोड़ कर देखा जा रहा है। ठंडी सड़क के पास खेत में कौवे की मौत को भी लोग बर्ड फ्लू की बीमारी से जोड़कर देख रहे हैं। जैसे जैसे कौवे की मौतें सामने आती जा रही हैं लोगों में बर्ड फ्लू की बीमारी की दहशत भी उत्पन्न होने लगी है।
More Stories
।। नदारद होने पर होगी कार्रवाई हॉस्पिटल पंजीकरण के बाद ।।
आगरा में पशुओं पर कहर बरपा रहा लंपी वायरस, 60 से ज्यादा गोवंश संक्रमित, टोल फ्री नंबर जारी
लंबी वायरस की चपेट में आने से दम तोड़ रही गाय,दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा पशु चिकित्सालय