
कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्यप के समर्थन में उमड़ा कस्यप समाज का जनसैलाब
बरौत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को दिया भारी बहुमत से जीत का आस्वाशन *बरौत (बागपत) 31 जनवरी 2022 (ब्यूरो)* उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी समर अपने चरम पर है। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार करने में लगे है। जिस के चलते आज बरौत विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राहुल कस्यप के समर्थन में कस्यप समाज ने चुनावी रैली निकाल कर अपने समाज का दम दिखाया। इस रैली में कस्यप समाज के हजारों लोगों ने राहुल कस्यप को विधानसभा चुनाव में समर्थन दे कर चुनाव में जीत का आस्वाशन दिया। यह चुनावी रैली राहुल कस्यप के गृह क्षेत्र फतहपुर पुट्ठी से शुरू हो कर धनोरा से होते हुए गांव दोज्जा में इस रैली का समापन हुआ। रैली में मुख्य रूप से कस्यप समाज के क्षेत्रीय नेता चौधरी जसवंत सिंह (नंगला रवा),किरण प्रधान(धनोरा),प्रेम प्रधान(नंगला),कुसुम कस्यप(धनोरा),ओमकार प्रधान(वाजितपुर),सुभाष चंद कस्यप(बिजवाड़ा),रमेश कस्यप(पुट्ठी),ब्रह्मसिंह कस्यप(वाजितपुर),राजबीर कस्यप(ढिकाना),जसबीर कस्यप,(काले आढ़ती)(बरौत) के साथ – साथ कस्यप समाज के हजारों लोगों ने राहुल कस्यप को समर्थन दिया। कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्यप पिछले वर्ष बरौत में जिला पंचायत का चुनाव भी लड़ चुके है । कस्यप समाज के नेताओं ने प्रियंका ग़ांधी व कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कस्यप समाज कांग्रेस पार्टी का सदैव आभारी रहेगा कि पार्टी ने कस्यप समाज से अपना प्रत्याशी बरौत विधानसभा में खड़ा किया है। राजबीर कस्यप(ढिकाना)ने कहा कि हमारे समाज की बरौत विधानसभा में लगभग 45000 हजार वोट है हम प्रयास करेंगे कि
हमारे समाज के प्रत्याशी को समाज की ज्यादा से ज्यादा वोटपोल हो। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्यप ने कहा कि बरौत विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 76 गांव में कस्यप समाज का वोटबैंक है। लेकिन फिर भी सभी राजनीतिक दलों ने हमारे समाज का सदैव शोषण किया व एक वोटबैंक के रूप में हमारे समाज का उपयाग किया आज पहली बार कांग्रेस पार्टी ने हमारे समाज को टिकट दे कर इस का मान- सम्मान बढ़ाया है जिससे कस्यप समाज के लोगो मे खुशी का माहौल है और आज मेरा समाज ही नही अपितु 36 बिरादरी के लोग कांग्रेस पार्टी के साथ है और बरौत विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
More Stories
कानपुर पहली बार नगर पंचायत बनने पर सबसे कम उम्र के सभासद बने उज्जवल कौशल
एत्मादपुर की जनता ने चुना अपना चेयरमैन समाजवादी पार्टी के सुरेश कुशवाहा ने की 1085 वोटों से जीत हासिल
एत्मादपुर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चेयरमैन पद राकेश बघेल के लिए भाजपा नेत्री एवं सांसद एसपी सिंह की धर्मपत्नी मधु बघेल ने मांगे वोट