संविदा कैडर में सम्मिलित नहीं किए जाने पर के विरोध में (सीएचए) कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन।
किशनगढ़ 10 जनवरी!
राज्य सरकार द्वारा बनाए गए संविदा कैडर में (सी एच ए) कोविड स्वास्थ्य सहायक नर्सिंग कर्मियों को सम्मिलित नहीं किए जाने के विरोध में राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में अजमेर जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष खालिद हुसैन रजा के आदेश पर किशनगढ़ ब्लॉक में अजमेर जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह गुर्जर के नेतृत्व में किशनगढ़ ब्लॉक के समस्त (सी एच ए) कोविड स्वास्थ्य सहायकों द्वारा 10 जनवरी सोमवार को काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जानकारी देते हुए अजमेर जिला कार्यकारिणी के मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह गुर्जर ने बताया कि नर्सिंग कर्मियों के लगातार मांग के बावजूद राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए कैडर में कॉविड स्वास्थ्य सहायक (सी एच ए) कर्मियों को संविदा में सम्मिलित नहीं किए जाने से किशनगढ़ ब्लॉक के समस्त कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में अजमेर जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह गुर्जर,करतार सिंह चौधरी,विजय साहू,सुनीता चौधरी,करण,लाजवंती,कविता,आशा,प्रवीण स्वालेह,राकेश,पुखराज,शंकर गुर्जर,रवि सहित समस्त (सी एच ए) कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने रोष व्यक्त करते हुए सोमवार को कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
More Stories
।। नदारद होने पर होगी कार्रवाई हॉस्पिटल पंजीकरण के बाद ।।
आगरा में पशुओं पर कहर बरपा रहा लंपी वायरस, 60 से ज्यादा गोवंश संक्रमित, टोल फ्री नंबर जारी
लंबी वायरस की चपेट में आने से दम तोड़ रही गाय,दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा पशु चिकित्सालय