Fri. Nov 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़े महिलाओं की भागीदारी : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय चंडीगढ़

पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़े महिलाओं की भागीदारी : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय चंडीगढ़ 4 जनवरी 2022 (ख़)

राज्यपाल दत्तात्रेय ने पंचकुला में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पत्रकारिता गौरव पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों को समावेशी सोच के साथ आपस में संगठित होना है और एक पेशेवर के रूप में एक दूसरे के हितों के लिए भी काम करना है। इससे सरकार व प्रशासनिक व्यवस्था में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के प्रति  संवदेनशीलता बढ़ेगी । पत्रकार निर्भीक होकर पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्य करें तभी सरकारें अच्छे ढंग से कार्य कर सकेंगी।

पत्रकारिता गौरव पुरस्कार समारोह में प्रदेश भर से केवल दो महिला पत्रकारों को सम्मान मिलने पर इसे विचारणीय विषय बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमे पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा। उन्हों ने कहा कि इस युग में पत्रकारिता एक व्यवसाय के रूप में उभरा है। इस दौर में मीडिया मानवीय और नैतिक मूल्यों का भौतिकता से संतुलन बनाते हुए अपना कार्य करे। उन्होंने कहा कि  पत्रकारिता एक स्वच्छ व पवित्र व्यवसाय है। खोजी और रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता से सिस्टम में भ्रष्टाचार को उजागर किया जा सकता है। सोशल, प्रिन्ट तथा इलैक्ट्रोनिक मीडिया के इस युग में अनेक युवा इस व्यवसाय में भविष्य तलाश रहे हैं। पत्रकारों को आने वाली पीढ़ी के सामने आदर्श स्थापित करना है कि राष्ट्र व समाज की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर किस प्रकार से पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढना है।

उन्होंने कहा कि पीत पत्रकारिता से बचें, क्योंकि पीत पत्रकारिता देश व प्रजातन्त्र के लिए बहुत ही नुकसानदायक है। आज सोशल मीडिया का युग है इसलिए प्रेस शब्द का अर्थ और व्यापक हो गया है। प्रेस में सोशल मीडिया के प्रभावों को भी नकारा नहीं जा सकता। ऐसे में सबके सामने तथ्य और तथ्यहीन सूचनाओं की प्रमाणिकता की भी चुनौती है। सोशल मीडिया के इस युग में मेन-स्ट्रीम की मीडिया की जिम्मेवारी और बढ़ी है।

प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार डा. वेद प्रताप वैदिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार को निर्भीक, निष्पक्ष एवं सत्य की रक्षा करते हुए रिर्पाेटिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खबरपालिका लोकतंत्र का हृदय है, जो कभी बंद नहीं होता। पत्रकार दुर्भावना व पक्षपात से न लिखें केवल ईमानदारी से लिखें यही सारे समाज के हित में है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य ने पत्रकारों को बाजारवाद के युग में बिना किसी दबाव के कार्य करने व पत्रकारिता को जोश के साथ बेहतर ढंग व सकारात्मक सोच से कार्य करने की अपील की।

हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री के.बी. पण्डित ने कार्यक्रम में शामिल होने पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में  घरोंडा के  विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, नगर निगम, करनाल की मेयर श्रीमती रेणुबाला गुप्ता, बी.डी. समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री भारत भूषण कपूर ने भी अपने विचार सांझा किये।

कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने वरिष्ठ पत्रकार वी पी प्रभाकर, पूरा सच के संपादक अंशुल छत्रपति, खबर पालिका न्यूज़ ऐजेंसी की मुख्य सम्पादक इंदु बंसल सहित अन्य सम्मानीय पत्रकारों को पुरस्कार प्रदान किए ।

LIVE FM

You may have missed