हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
मुख्यमंत्री आवास योजना’’ ने साकार किया हीरा सिंह के पक्के मकान का सपना
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 2022 तक सभी जरूरतमंद लोगों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए ’मुख्यमंत्री आवास योजना’ शुरू की गई है जिसके तहत लोगों को घरों के निर्माण के लिए सहायता राशि प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों सहित गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए भी पक्के मकान बनाने के लिए सरकार सहायता कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब, कमजोर व निम्न आय वर्ग के आवासहीन लोगों को रहने के लिए अपना घर उपलब्ध करवाना है।
ऐसे ही गरीब, असहाय, जरूरतमंद एवं आवासहीन हीरा सिंह जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के कटोली गांव के निवासी हैं, का कहना है कि उनके घर की हालत खराब होने और छत टूट-फूट जाने के कारण बारिश का पानी अन्दर आने से वह काफी परेशान थे। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में तो जैसे-तैसे समय निकल जाता था, लेकिन सर्दी, बरसात व खराब मौसम होने पर छत का पानी अन्दर आने व अधिक ठण्डा होने के कारण रहना भी मुश्किल हो जाता था। उन्होंने बताया कि मकान बनाने के लिए धनराशि की आवश्यकता होती है और धन के अभाव के चलते घर बनाना संभव नहीं था।
हीरा सिंह ने बताया कि इसी बीच उन्हें ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि ’मुख्यमंत्री आवास योजना’ के तहत प्रदेश सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद आवासहीन निर्धन परिवारों को, जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है, ऐसे मकान बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवा रही है। इस योजना के बारे में पता चलने पर उन्होंने ’मुख्यमंत्री आवास योजना’ के तहत आवास बनाने के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत में आवेदन प्रस्तुत किया जिसपर ग्राम पंचायत द्वारा उनकी आवास की जरूरत को देखते हुए आवेदन को अनुमोदित करने के बाद स्वीकृति के लिए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय राजगढ़ भेजा गया। इसके बाद विभाग द्वारा मकान निर्माण के लिए 1.50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मकान निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करने के अलावा 95 दिनों तक मनरेगा में काम भी मिलता है।
हीरा सिंह ने बताया कि उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि उनका अपना पक्का मकान भी होगा, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा आवासहीन, निर्धन एवं कम आय वाले लोगों के लिए आवास उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आरम्भ की गई ’मुख्यमंत्री आवास योजना’ ने उनके अपने घर के सपने को साकार किया है। उन्होंने बताया कि अब वह अपने परिवार सहित आराम व सुकून के साथ खुशी-खुशी इस पक्के घर में रह रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के निर्धन व जरूरतमंद आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धन व जरूरतमंद लोगों को अपनी ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली ग्राम सभा में आवेदन देना होता है। इस योजना के तहत ग्राम सभा की तरफ से पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाता है। इसके पश्चात चयनित पात्र लोगों का मामला मकान निर्माण हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया जाता है जिसके उपरांत पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*