*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया तहसील पिछोर एवं खनियांधाना का निरीक्षण*
*पिछोर/खनियाधाना।*
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा तहसील पिछोर एवं खनियांधाना के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण कर हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी ली।
इस मौके पर एसडीएम के.आर.चौकीकर,सीएमएचओ डाॅ.ए.एल. शर्मा,जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी के.के.शर्मा, वीएमओ संजीव सांडे,सीएमओ राघवेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी साथ थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत मनपुरा में गौशाला का निरीक्षण किया। पिछोर में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में बीएलई से आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। साथ ही प्रगति बढ़ाने के लिए बस्तियों में शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ राघवेंद्र सिंह से स्ट्रीट वेंडर योजना की जानकारी ली और प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों से एनजीओ को जोड़ा जा रहा है। जिनकी मदद से स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा।
मेरा अस्पताल नंबर वन योजनांतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को एनजीओ से जोड़ा रहा है। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर एवं खनियांधाना में मसाल जलाई जाकर एनजीओ को सौंपी गई। इस मौके पर पिछोर में राष्ट्र उत्थान संस्कार भारती एवं लोक कल्याण समिति एनजीओ को एवं खनियांधाना में समाजसेवी युवा समिति को मसाल सौंपी गई।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*