Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

कोई कहे गोविंद कोई कहे गोपाला में तो कहूँ सांबरिया बाँसुरिया बाला-बृजबिहारी जी महाराज श्रीमद्भागवत की निकली भव्य कलश यात्रा

कोई कहे गोविंद कोई कहे गोपाला में तो कहूँ सांबरिया बाँसुरिया बाला-बृजबिहारी जी महाराज श्रीमद्भागवत की निकली भव्य कलश यात्रा

 

लहार क्षेत्र के ग्राम बरहा में हाथीवान सरकार पर श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया ,भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा जल भरकर ग्राम में सभी मंदिरों पर परिक्रमा करते हुए शोभा यात्रा बड़े ही धूम धाम से निकाली गई एवम श्रीमद भागवत महापुराण की पूजा अर्चना की गई इसके उपरांत भागवत आचार्य पूज्य गुरु जी *ब्रजबिहारी जी महाराज* ने भागवत को वेद और उपनिषद का सार बताया उन्होने बताया गँगा स्नान,तीर्थ बास ,गौ सेवा ,तुलसी पूजा से जो फल मिलता है वह भागवत श्रवण मात्र से प्राप्त होता है ,आगे श्री गुरु जी ने कहा की ज्ञान वैराग्य तथा भक्ति जाग्रत होती है ,तथा धुँधकारी जैसा पतित प्राणी भी पुनीत हो जाता है ,दिव्य भागवत कथा व्याख्यान पूज्य ब्रजबिहारी जी महाराज ने हाथीवान सरकार पर ब्यास पीठ से कहे जिसमे कथा पारीक्ष्त

श्रीमति राममूर्ति डॉ अखलेश उपाध्याय ने समस्त ग्राम बासियों से अपील की है कि भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर कथा अमृत पान कर अपने जीवन को सफल बनायें ।

LIVE FM

You may have missed