शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में पुरस्कार एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित।
———————————————
दतिया—| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय एवं अध्यक्ष श्री आर.पी.शर्मा के निर्देशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश महोदय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में दिनांक: 10 नवंबर 2021 को मूट कोर्ट का आयोजन एवं 13 नवंबर 2021 को वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
आज दिनांक:04.12.2021 को शासकीय विधि महाविद्यालय में पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिताओं में विजेताओं की घोषणा 26 नवंबर भारतीय संविधान दिवस पर कर दी गई थी।साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री मुकेश रावत द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए थे।और संविधान के संबंधित शासकीय विधि महाविद्यालय के छात्र/छत्राओ को जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि व्यक्ति अपने अधिकारों का तो ध्यान रखता है,लेकिन अपने कर्तव्य को भूल जाता है।
हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्य का भी ध्यान रखना होगा।
आज शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
उक्त मूर्ट कोर्ट के विजेता श्री शैलेंद्र सिंह यादव एवं उपविजेता सुश्री फरीन खान एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता सुश्री समीक्षा दुबे उपविजेता सुश्री रुही खान को पुरुष्कार वितरित किये गए।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ0 प्रो0 सुश्री सूर्या शर्मा द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य श्री आशुतोष राय,श्रीमती संध्या संध्या गुप्ता ग्रंथपाल,श्री ब्रजमोहन शर्मा क्रीड़ाधिकारी,श्री सत्येन्द्र दिसोरिया,श्री सुभाष दांगी,श्री रोहित अहिरवार,श्री सूर्य प्रताप पाठक,श्री दीपक योगी,सुश्री रानी यादव, सुश्री वैशाली भार्गव सहित शासकीय विधि महाविद्यालय का स्टाफ एवं समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
जिलाधिकारी द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (TET-2021) को नकल विहीन व शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित।
अयेला में टेलेन्ट सर्च इंग्जामिनेशन का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें 10th क्लास में 1st रोशनी सिकरवार 2nd शिवम सिंह 3rd विकास सिंह 12th क्लास में 1st सत्याम सिंह 2nd नवनीत सिंह
आगरा में खैरागढ़ तहसील के ग्राम आईला में टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया