
भाजपा सरकार मे मंदिर का बुरा हाल, पार्षद शिरोमणि ने मंदिर बनवाने का किया ऐलान
आज श्री शिरोमणि सिंह, अध्यक्ष सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और श्री राम टंडन, श्री नवीन शर्मा और अनिल शर्मा ने कुंचेश्वर महादेव मंदिर, कूंचा साधु राम, फुलट्टी बाजार,जो की प्राचीन मंदिर है। यह नाले पर बना हुआ है। पानी के बहाव से पिछले तीन वर्ष से मंदिर की दीवार टूट रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने मेयर, नगर आयुक्त, क्षेत्रीय विधायक सब मौके पर आ कर मुयाना कर चुके हैं। सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ। यह बड़ी विडंबना है, मेयर से ले कर प्रदेश के मुख्यमंत्री सब, राम मंदिर के समर्थक हैं, फिर भी इस मंदिर का उधार अभी तक रुका हुआ है।
श्री शिरोमणि सिंह ने एलान किया के, एक हफ्ते में नागरिकों के सहयोग से मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। श्री राम टंडन ने कहा के नगर निगम नहीं बनवाता तो यह क्षेत्र की जनता के साथ नाइंसाफी है। श्री नवीन शर्मा जो की पिछले तीन साल से मंदिर के निर्माण और नाले के लिए मेयर से बात कर रहे हैं,फिर भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हो रहा। क्षेत्र का पार्षद भी मेयर की पार्टी का हो है।
फोटो और वीडियो संगलान है।
अनिल शर्मा
सचिव
सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा
More Stories
महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने से होने वाले अपराध को समय से रोका और कराया गलती का एहसास
आगरा मे आज दिनांक 1.12.2023 को सीएमओ कार्यालय पर एक रैली का आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया! जिसका उद्घाटन डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ ने उसको आगे बढ़ाया। विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई गोष्ठी, 9 दिसंबर को लगने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश