
भाजपा सरकार मे मंदिर का बुरा हाल, पार्षद शिरोमणि ने मंदिर बनवाने का किया ऐलान
आज श्री शिरोमणि सिंह, अध्यक्ष सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और श्री राम टंडन, श्री नवीन शर्मा और अनिल शर्मा ने कुंचेश्वर महादेव मंदिर, कूंचा साधु राम, फुलट्टी बाजार,जो की प्राचीन मंदिर है। यह नाले पर बना हुआ है। पानी के बहाव से पिछले तीन वर्ष से मंदिर की दीवार टूट रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने मेयर, नगर आयुक्त, क्षेत्रीय विधायक सब मौके पर आ कर मुयाना कर चुके हैं। सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ। यह बड़ी विडंबना है, मेयर से ले कर प्रदेश के मुख्यमंत्री सब, राम मंदिर के समर्थक हैं, फिर भी इस मंदिर का उधार अभी तक रुका हुआ है।
श्री शिरोमणि सिंह ने एलान किया के, एक हफ्ते में नागरिकों के सहयोग से मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। श्री राम टंडन ने कहा के नगर निगम नहीं बनवाता तो यह क्षेत्र की जनता के साथ नाइंसाफी है। श्री नवीन शर्मा जो की पिछले तीन साल से मंदिर के निर्माण और नाले के लिए मेयर से बात कर रहे हैं,फिर भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हो रहा। क्षेत्र का पार्षद भी मेयर की पार्टी का हो है।
फोटो और वीडियो संगलान है।
अनिल शर्मा
सचिव
सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।