भाजपा सरकार मे मंदिर का बुरा हाल, पार्षद शिरोमणि ने मंदिर बनवाने का किया ऐलान
आज श्री शिरोमणि सिंह, अध्यक्ष सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और श्री राम टंडन, श्री नवीन शर्मा और अनिल शर्मा ने कुंचेश्वर महादेव मंदिर, कूंचा साधु राम, फुलट्टी बाजार,जो की प्राचीन मंदिर है। यह नाले पर बना हुआ है। पानी के बहाव से पिछले तीन वर्ष से मंदिर की दीवार टूट रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने मेयर, नगर आयुक्त, क्षेत्रीय विधायक सब मौके पर आ कर मुयाना कर चुके हैं। सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ। यह बड़ी विडंबना है, मेयर से ले कर प्रदेश के मुख्यमंत्री सब, राम मंदिर के समर्थक हैं, फिर भी इस मंदिर का उधार अभी तक रुका हुआ है।
श्री शिरोमणि सिंह ने एलान किया के, एक हफ्ते में नागरिकों के सहयोग से मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। श्री राम टंडन ने कहा के नगर निगम नहीं बनवाता तो यह क्षेत्र की जनता के साथ नाइंसाफी है। श्री नवीन शर्मा जो की पिछले तीन साल से मंदिर के निर्माण और नाले के लिए मेयर से बात कर रहे हैं,फिर भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हो रहा। क्षेत्र का पार्षद भी मेयर की पार्टी का हो है।
फोटो और वीडियो संगलान है।
अनिल शर्मा
सचिव
सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*