।।वंदे मातरम।।
*◼️मिहोना थाना टीआई ने दीप उत्सव दीपावली के उपलक्ष में पत्रकारों का किया सम्मान*
मिहोना थाने के सिंघम टीआई संजय सोनी ने दीपावली के त्यौहार पर पत्रकारों का किया सम्मान और कहां की पत्रकार हमारे भाई हैं और गले मिलकर के मीठा मुंह करवाया व एक एक मिठाई का डिब्बा दे कर के सम्मानित किया और कहां के ऐसा ही भाईचारा बना रहे भगवान से यही कामना करते हैं बड़े ही शांति पूर्वक नगर में दीप उत्सव दीपावली का त्यौहार मनाया व अपील की है के एक दूसरे से मिलकर के चलें और पुरानी रीति- रिवाजों को ना छोड़े
नगर में भाईचारा बना करके चले व एक दूसरे लोगों को अच्छी राह दें।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*