Wed. Oct 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

ग्राम पंचायत उदैना में बारिश होने के कारण खेतों में भरा पानी किसानों का हुआ बुरा हाल

*ग्राम पंचायत उदैना में बारिश होने के कारण खेतों में भरा पानी किसानों का हुआ बुरा हाल*
खेरागढ़ /खेरागढ़ तहसील के ब्लॉक जगनेर के गांव उदैना में  झमाझम बारिश से खेतों में पानी भर गया है। बारिश से गड्ढे में तब्दील सड़कों में जलभराव हो गया है। हर वर्ष बारिश के मौसम किसानों को यह दंश झेलना पड़ता है।
जिसका मुख्य कारण गांव का कच्चा बांध है जो पहले चकरोड़ था उस पर प्रशासन ने मेड़बंदी में करवाके उसे बांध का रूप दे दिया गया जहां से खेतों के लिए ट्रेक्टर निकलते हैं।

बारिश के चलते सब्जी की फसलों को नष्ट होने से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है।बारिश से सब्जी के पौधों के डूबने के कारण खेती नष्ट हो गयी है।
ग्राम उदैना किसानों का बुरा हाल एक तरफा बांध होने के कारण पानी से फसल डूब जाने के कारण पूरी फसल नष्ट हो गई।अब किसान करें तो क्या करें। एक किसान का ट्यूबेल का बोरिंग नष्ट हो गया। किसान के पुराने जख्म फिर से हरे भरे हो गये। अगर इस तरह पानी भरा रहा तो किसानों को गाॅंव छोड़कर जाना पड़ेगा। एक बार बोरिंग नष्ट होने के कारण किसान को इस बार फिर डर लग रहा है।कि मेरा बोरिंग दोबारा भी नष्ट ना हो जाए।

किसानों का कहना है कि कोरोना काल में आर्थिक तंगी पहले से है और बारिश और इस कच्चे बांध से समस्या हो गई है। बैंकों से ऋण लेकर खेती किए हैं जो सब डूब गई है।

उक्त गांव के किसान चाहते हैं कि इस कच्चे चकरोड वाले बांध में एक पुलिया निर्माण होना चाहिए,इस पुलिया निर्माण से पानी सीधा सरैंधी बांध में पहूॅंच जायेगा। जिससे बांध में पानी का आवागमन हो जायेगा।

LIVE FM

You may have missed