दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का आगाज हो चुका है। यहां के सियासी मैदान में सभी राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी गई है। ऐसे में अब सभी दलों में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है।
आम आदमी पार्टी इस बार चुनाव में किस आधार पर उम्मीदवारों को टिकट देगी इस पर विस्तार से लाइव हिन्दुस्तान के ‘चुनावी दंगल’ में पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने विस्तार से बात की।
उन्होंने बताया कि ‘आप’ चुनाव में थ्री सी के आधार पर अपने उम्मीदवारों का चयन करेगी। इसके साथ ही, संजय सिंह ने बताया कि जहां पर पार्टी के विधायक छोड़कर चले गए हैं या फिर जो बागी हो गए हैं उन सभी को लेकर आम आदमी पार्टी क्या रणनीति होगी।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह से बात की राजेश कुमार ने, आइये देखते हैं ये पूरी बातचीत-
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती