Mon. Dec 23rd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

पूर्व विधायक द्वारा ,जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियरो को पहचान कीट सैनेटायजर दिया गया 

पूर्व विधायक द्वारा ,जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियरो को पहचान कीट सैनेटायजर दिया गया 

जीरापुर :- म.प्र.जन अभियान परिषद ब्लाक जीरापुर ग्रामीण क्षेत्र के वालेंटियरो को पहचान किट दिया गया परिषद का मोनो लगा हुवा टीसर्ट मास्क केप ओर गमछा परिचय पत्र दिया ही जिस मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम टाक, जनपद CEO, तहसीलदार मोहदय ,जिला समन्वयक विष्णु नागर ,मण्डल अध्यक्ष विष्णु पवार मण्डल अध्यक्ष माचलपुर मण्डल अध्यक्ष बकंट महेश्वरी के द्वारा सभी वालेंटियरो का सम्मान हुवा

 

और किट वितरण किया पहले जिला समन्वयक ने जन अभियान परिषद द्वारा सार्थक ऐपे के माध्यम से में कोरोना वालंटियर द्वारा कार्य किये जा रहे उनकी रुरेखा रखी और गाव गाव कार्य कर रहे वालंटियर की जानकारी दी उसके बाद हंमारे तहसीलदार शाहब ने वैक्सीन और शासन किस रूप में कार्य कर रहा है उसकी जानकारी दी सीईओ जनपद ने बताया कि आप जनपद में कर्मचारियों का सहयोग करे और वैक्सीन के बारे में हो रही भ्रंति को दूर करे पड़ोस में तीसरी लहर आ चुकी है यानि राजस्थान में हमे बॉर्डर पर रोक ना होगा वही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानसिंह ने कहा कि हमे शासन के साथ जाकर समाज में हो रही भ्रंतिया दूर करनी होगी काम को सार्थक करना होगा आपने कहा कि जीरापुर ब्लाक में शासन अच्छा कार्य कर रहा है जन अभियान पपरिषद के वालंटियर उनके साथ जागरूक कर रहे वालंटियर सभी बधाई के पात्र है आप लोग के वेकिशिन के लिये समाज को समझाए और कार्य करे विधायक श्री दागी जी ने कहा कि आप टिके से ने सभी को सम्बोधित करते हुवे कहा हमे अपने बचाव के सांथ सांथ लोगो को बचाना हे ओर लोगो मे जो वैक्सीन को लेकर गलत अफवहायै हे उसे दुर कर वैक्सीनेसन करवाये वैक्सीन ही एक मात्र बचाव हे हमारे वैज्ञानिकों को धन्यवाद देना चाहिए सम्मान करना चाहिए पहली बार एसा हुवा हे जो भारत मे ही वैक्सीन बन कर तेयार होगई पर कुछ लोग जो बहुत बडे समुदाय के रूप मे हे जो लोगो को भ्रमीत करने वाले लोगो हे ओर भारत को तोडना चाहते हे एसे लोगो से सावधान रहने की जरवत हे भारत बहुत जलदी उभर कर आत्मनिर्भर भारत बनने को आग्रसर खडा हे हमारा भारत देश विश्व की सब से बडे ताखत बनने को खाडा हे आप सभी वालेंटियर लोगो को समझाये ओर कोरोना को हराये हारेगा कोरोना जीतेगा भारत समाज सेवा ही हरि सेवा है वर्ग मोर्चा के वरिष्ट सम्बोधित करते हूवै कहा हम लोगो ने अपनो को खोया हे उन का दर्द दिल मे हे पर हम ओर अपनो को ना खोयेंगै हम लोगो को समझायेंगे ओर कोरोना को हरायेंगे चाहे वृक्षारोपण हो चाहे नदी गहरीकरण का हो आज कोरोना को हराने मे जन अभियान का वालेंटियर काम कर रहा हे जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विष्णुजी नागर ने जन परिषद की उपलब्धिया बताते हुवै कहा की जिन अभियान का एक एक कार्यकर्ता देवत के कार्य मे लगा हे आप लोगो की मेहनत ही जन अभियान की ताकत हे जन अभियान के वालेंटियर अपनी सेवा देरहे हे ओर आगे भी देते रहेंगे जिसमे उपस्थित ब्लाक समनाव्यक बीरम सिंह परमार और 25 पंचायतों से वालंटियर उपस्थित थे 30 ग्राम पंचायत से वालेंटियर उपस्थित थे।

नीलेश मालवीय की रिपोर्ट

LIVE FM

You may have missed