📒 *प्रेस नोट* 📒
***************************
☀️ *मिशन हौसला* ☀️
🤝 *जनपद चमोली पुलिस* 🤝
***************************
*”हार्ट पेशेंट की दवाई देहरादून से मंगवाकर पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज।”*
***************************
*पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान* महोदय के निर्देशन में *मिशन हौसला* के अन्तर्गत पुलिस द्वारा लगातार जरूरतमन्दों की सहायता की जा रही है।, दिनांक 15/05/2021 को थानाध्यक्ष थराली श्री ध्वजवीर सिंह को इरफान अहमद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम थराली द्वारा फोन पर सूचना दी गयी थी कि “मैं हार्ट पेशेंट हूं और मेरा इलाज देहरादून से चल रहा है और मेरी दवाई देहरादून से ही आती है, वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू के कारण मैं देहरादून नहीं जा पा रहा हूं मेरी दवाई अगले 3 दिन में समाप्त होने वाली है अत: मेरी दवाई देहरादून से मंगवाने मैं मेरी मदद करें” उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद महोदय के पर्यवेक्षण में मिशन हौसला के तहत थानाध्यक्ष थराली द्वारा उक्त हार्ट पेशेंट की व्हाट्सएप से दवाई का पर्चा मंगाकर देहरादून से दवाई मंगवायी गयी एवं आज दिनांक 18/05/2021 को उक्त व्यक्ति के घर जाकर उनकी दंवाइयाँ दी गयी। इरफान अहमद द्वारा पुलिस का सहृदय धन्यवाद व्यक्त किया गया एवं चमोली पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की गयी।
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
WhatsApp 9458322120,
Facebook chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram chamoli_police,
YouTube Chamoli police
More Stories
।। नदारद होने पर होगी कार्रवाई हॉस्पिटल पंजीकरण के बाद ।।
आगरा में पशुओं पर कहर बरपा रहा लंपी वायरस, 60 से ज्यादा गोवंश संक्रमित, टोल फ्री नंबर जारी
लंबी वायरस की चपेट में आने से दम तोड़ रही गाय,दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा पशु चिकित्सालय