📒 *प्रेस नोट* 📒
***************************
☀️ *मिशन हौसला* ☀️
🤝 *जनपद चमोली पुलिस* 🤝
***************************
*”पुलिस द्वारा असहाय बुजुर्ग महिला के घर पहुँचायी गयी खाद्य सामग्री“*
***************************
*पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान* महोदय के निर्देशन में *मिशन हौसला* के अन्तर्गत पुलिस द्वारा लगातार जरूरतमन्दों की सहायता की जा रही है, इसी क्रम में आज दिनांक 18/05/2021 को कोतवाली चमोली पर तैनात कानि. रविन्द्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली श्री कुलदीप सिंह रावत को जानकारी दी गयी कि ग्राम नैल, कोतवाली चमोली निवासी एक बुजुर्ग महिला श्रीमती शीरा देवी पत्नी स्व0 श्री बाल सिंह, उम्र 68 वर्ष घर में अकेली रहती है जो असहाय है तथा जिन्हें राशन इत्यादी की आवश्यकता है, जिसके पश्चायत क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली द्वारा तत्काल उक्त बुजुर्ग के घर कानि0 रविन्द्र के माध्यम से राशन एवं अन्य जरूरी सामान भिजवाया गया एवं भविष्य़ मे भी हर सम्भव सहायता देने हेतु आश्वासन दिया गया।
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
Follows us:-
WhatsApp 9458322120,
Facebook:- chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram @chamolipolice
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*