Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

लॉक डाउन की वज़ह से परेशान और वैसे निहायत ही हमारे गरीब जरूरत मन्द भाई जिनके घरों मे शायद ईद जैसे खुशी वाले दिन भी चूल्हा नहीं जल पाता

लॉक डाउन की वज़ह से परेशान और वैसे निहायत ही हमारे गरीब जरूरत मन्द भाई जिनके घरों मे शायद ईद जैसे खुशी वाले दिन भी चूल्हा नहीं जल पाता,

 

उन सभी भाइयों के लिए आज हम ने अपने नेतृत्व मे JNU NSUI, और NSUI के सभी साथियो और दोस्तों के साथ मिल कर लगभग 40 घरों मे 1 Kg सेवंय , आधा Kg चीनी और 1 लिटर दुध का पैसा इन्तेजाम करा कर उनकी ईद को भी खुशहाल बनाने की एक छोटी सी कोशिश की! मौके पर कॉंग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमिम , NSUI के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष Kumar Gaurav भाई, NSUI के जिला अध्यक्ष अमित भाई, जिला महासचिव farook भाई, Junaid Khan, मासूम खान, Tanzim Zaid, विशाल आदि मौजूद थे

मसूद रजा खान

महासचिव (JNU NSUI)

मदद करने के लिए आगे आने वाले मेरे JNU NSUI के सभी भाइयों का और अजीज दोस्तों का तहे दिल से शुक्रिया

LIVE FM

You may have missed