पुरानी पेंशन बहाली को लेकर माध्यमिक शिक्षक ने जारी किया लेटर
एत्मादपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत ऐसे कार्मिक जिनका विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पूर्व हो हुआ था, परन्तु कार्यभार 01 अप्रैल 2005 के पश्चात कर सके। ऐसे सभी कार्मिक अभी तक नवीन पेंशन योजना (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) से आच्छादित थे। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ऐसे सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना में आच्छादित करने का शासनादेश जारी किया था जिसके अंतर्गत कार्मिकों से विकल्प पत्र लेकर शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज में 30 अक्तूबर 2024 तक भेजने आदेश जारी किया गया है। परन्तु जिला विद्यालय निरीक्षक की निष्क्रियता एवं संवेदनहीनता के कारण अभी तक कोई भी विकल्प पत्र शिक्षा निदेशालय नहीं भेजे गए है जिससे शिक्षकों में असंतोष की भावना पैदा हो रही है। जिला संगठन इस प्रकरण की गंभीरता को समझता है यदि तीन दिनों के अंदर सभी पत्रजात सहित विकल्प पत्र शिक्षा निदेशालय नहीं भेजे जाते हैं, तो संगठन इस संवेदनशील प्रकरण पर आन्दोलन को बाध्य होगा।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*