Thu. Nov 21st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा :*सीमा उपाध्याय* 

*ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा सीमा उपाध्याय*

जनवरी 2025 में फिर मिंलेगें-संरक्षक मनोज शर्मा

 

ब्राह्मण समाज का बाह्मण स्वाभिमान शंखनाद विशाल सम्मेलन आज सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर अरतौनी के महंत स्वामी परमानंद जी महाराज की अध्यक्षता में आर बी डिग्री कॉलेज के समीप टेड़ी बगिया 100 फुटा स्थित बलदाऊ गार्डन में आयोजित किया गया सम्मेलन की मुख्य अतिथि हाथरस जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय थी सीमा उपाध्याय ने आयोजकों के साथ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तदोपरांत सीमा उपाध्याय ने अपने संबोधन में ब्राह्मण समाज से एक जुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज ने शदियों से देश और समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है समाज को शिक्षा दी है समाज को समय-समय पर बचाने के लिए अपने बलिदान किए हैं और अब ऐसा समय आ गया है कि कुछ लोग ब्राह्मण समाज से बिना वजह द्वेष करने लगे हैं हमें इस भ्रांति को दूर करना होगा चूंकि ब्राह्मण समाज ने युगों से आज तक देश और समाज तथा धर्म की रक्षा तथा मर्यादाओं के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया है आज पुनः जरूरत इस बात की है कि ब्राह्मण समाज अपने निजी हितों से ऊपर उठकर देश और समाज मर्यादाओं धर्म और सद्भावना के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा ।

कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के तौर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सभ्यता के उद्गम से लेकर आज तक देश के लिए तमाम कुर्बानियों की हैं यहां तक कि सन 1857 में देश की आजादी का पहला बिगुल मंगल पांडे ने फूंका था ब्राह्मण समाज ने अपनी योग्यता अपने धर्माचरण और अपने दायित्व के निभाते हुए समाज और देश को विखंडन से बचाया है ब्राह्मण समाज ने अपने दायित्व को निभाते हुए समाज का मार्गदर्शन किया है लेकिन आज की परिस्थितियों में हम सबको एकजुट होकर देश के लिए अपने समाज के लिए आगे बढ़कर अपने दायित्व को निभाना होगा ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद उपाध्याय मनोज समाधिया और अमित भारद्वाज रहे तथा अनिल विधौलिया अशोक शर्मा गजेंद्र शर्मा आशीष शर्मा मोनू उपाध्याय अजय शर्मा भावना शर्मा कुंदनिका शर्मा कंचन तिवारी के अलावा कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य मनोज कुमार शर्मा नागेंद्र उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा जेपी मिश्रा शैलेश शर्मा धर्मेंद्र शर्मा संजय शर्मा राहुल लवानिया दिल्ली से पधारे ऋषिराज शर्मा केशव देव महाराज, गौतम ऋषि राज रघुवीर प्रसाद शर्मा जेपी मिश्रा, भावना शर्मा आशीष लवानिया प्रीति शर्मा वीरेंद्र भारद्वाज एडवोकेट आदि ने विचार व्यक्त किए संचालन संयुक्त रूप Arya नागेंद्र उपाध्याय और राहुल लवानियां ने किया ।सभी अतिथियों का धन्यवाद संरक्षक मनोज शर्मा ने किया और जनवरी 2025 में फिर एक जगह बैठने का आव्हान किया। यह पूरी जानकारी किसान पार्टी मनोज शर्मा नें दी है।

LIVE FM

You may have missed