एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत ब्लाक प्रमुख इति सिंह के नेतृत्व में 162424 पेड़ लगाए गए
एत्मादपुर।विकास खंड एत्मादपुर मे ” एक पेड़, मां के नाम ” अभियान के अंर्तगत ब्लॉक कार्यालय परिसर मे इति सिंह ब्लॉक प्रमुख एवं पति प्रतिनिधि डॉ. अवधेश सिंह उर्फ़ रामू भैया द्वारा 3 पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। एत्मादपुर विकासखंड की 47 पंचायत मे से चयनित(30) ग्राम पंचायतों मे मियावाकी पद्धति पर आधारित पोधारोपण कराया गया।इसके अतरिक्त शेष (17)ग्राम पंचायत मे पौधारोपण हुआ, ग्राम पंचायत, रसूलपुर, लखनामई, भीखनपुर, घड़ी बच्ची, विरुनी, चावली, अरेला, सवाई, मितावली, सिकतरा, बरहन,अहारन,एवं सभी ग्राम पंचायतों में ब्लॉक प्रमुख इति सिंह, व बीडीओ अमित कुमार, ADO टी सी गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से पौधे लगाकर मियावाकी पद्धति पर आधारित पौधारोपण का शुभारंभ किया, ब्लॉक स्तर पर कुल एक लाख सत्ताबन हजार तीन सौ चौबीस (157324)पौधो को लगाया गया। तथा 17 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर और स्कूलो में एक्यावन सौ (5100) पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर नोडल अधिकारी दिनेश अग्रवाल, बीडीओ अमित कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत टीसी गुप्ता, ADO (Ag)शीलेंद्र शाह , एवं समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान व समस्त सचिव उपस्थित रहे।
More Stories
सिस्टम सुधर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर नें किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को पुष्प अर्पित कर किया नमन तथा उनकी विचारधारा पर चलने का लिया दृढ़ संकल्प…
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा