Thu. Dec 26th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत ब्लाक प्रमुख इति सिंह के नेतृत्व में 162424 पेड़ लगाए गए

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत ब्लाक प्रमुख इति सिंह के नेतृत्व में 162424 पेड़ लगाए गए

एत्मादपुर।विकास खंड एत्मादपुर मे ” एक पेड़, मां के नाम ” अभियान के अंर्तगत ब्लॉक कार्यालय परिसर मे इति सिंह ब्लॉक प्रमुख एवं पति प्रतिनिधि डॉ. अवधेश सिंह उर्फ़ रामू भैया द्वारा 3 पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। एत्मादपुर विकासखंड की 47 पंचायत मे से चयनित(30) ग्राम पंचायतों मे मियावाकी पद्धति पर आधारित पोधारोपण कराया गया।इसके अतरिक्त शेष (17)ग्राम पंचायत मे पौधारोपण हुआ, ग्राम पंचायत, रसूलपुर, लखनामई, भीखनपुर, घड़ी बच्ची, विरुनी, चावली, अरेला, सवाई, मितावली, सिकतरा, बरहन,अहारन,एवं सभी ग्राम पंचायतों में ब्लॉक प्रमुख इति सिंह, व बीडीओ अमित कुमार, ADO टी सी गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से पौधे लगाकर मियावाकी पद्धति पर आधारित पौधारोपण का शुभारंभ किया, ब्लॉक स्तर पर कुल एक लाख सत्ताबन हजार तीन सौ चौबीस (157324)पौधो को लगाया गया। तथा 17 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर और स्कूलो में एक्यावन सौ (5100) पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर नोडल अधिकारी दिनेश अग्रवाल, बीडीओ अमित कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत टीसी गुप्ता, ADO (Ag)शीलेंद्र शाह , एवं समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान व समस्त सचिव उपस्थित रहे।

LIVE FM

You may have missed