आगरा छावनी रेलवे स्टेशन व राजा की मंडी स्टेशन पर चलाया गया चैकिंग अभियान
मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनन्द के निर्देशन में आज दिनांक 24.06.2024 को आगरा छावनी रेलवे स्टेशन व राजा की मंडी स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव व सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग श्री वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में आज आगरा छावनी स्टेशन पर कैटरिंग स्टॉल का सघन निरीक्षण किया गया,इस दौरान स्टॉल के इर्द-गिर्द रखे गए सामानों को एलपीओ मे जमा कराया गया,कैटरिंग स्टॉल पर पाई गई कमियों के लिए स्टॉल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए फाइन इंपोज करने की संस्तुति भी की गई। राजा की मंडी स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान ट्रेन संख्या-18478 उत्कल एक्सप्रैस के पेंट्रीकार में अनाधिकृत रूप से समान चढ़ाने का प्रयास कर रहे अर्पित नाम के वेंडर को निम्न सामान के साथ जिसमे 10 कार्टून आम पाउच,10 डिब्बे सोन पपड़ी,04 पैकेट सोर्स के,48 बोतल जीरा ड्रिंक,10 पैकेट प्लास्टिक के चम्मच के साथ पकड़ कर वाणिज्य विभाग द्वारा आरपीएफ की टीम को विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
रेलवे स्टेशन के अलावा चलती ट्रेनों में भी अवैध वेंडरों के खिलाफ वाणिज्य विभाग द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। इसकी निगरानी के लिए सभी पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है व खानपान इकाइयों का गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे यात्रियों के साथ ओवर चार्जिंग जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।
जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया की स्टेशन पर कैटरिंग स्टॉल का निरीक्षण व अवैध वेंडरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही हैं जिससे की खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगायी जा सके, रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदेंl
चैकिंग अभियान के दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव व सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग श्री वीरेन्द्र सिंह के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक आगरा व डीसीटीआई, सीटीआई उपस्थित रहें
More Stories
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”
विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा बुलाई गई विशेष कार्यकर्ता बैठक संस्था द्वारा कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं अग्रिम कार्यक्रम गतिविधियों पर हुई विशेष चर्चा
ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा :*सीमा उपाध्याय*