Sun. Nov 3rd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

कृपया आज दिनांक 15.06.2024 को अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा अर्जुन नगर खेरिया मोड़ पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया

 

 

1. कृपया आज दिनांक 15.06.2024 को अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा अर्जुन नगर खेरिया मोड़ पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। कृत कार्यवाही में लगभग नाली/रोड़ पटरी पर बनी हुयी लगभग 52 पक्की रैम्पों को जे०सी०बी० की सहायता से तोड़ा गया तथा लगभग 25 ठेल-बकेलों को हटवाते हुये 500 ग्राम प्लास्टिक के गिलास जब्त किये गये। प्लास्टिक जुर्माना रू० 5000/- अतिक्रमण जुर्माना रू०-28500/- कुल जुर्माना रू0 31500/- वसूल कर नगर निगम आगरा कोष में जमा कराया गया। मौके पर अवर अभियन्ता श्री पवन कुमार, एस०एफ० आई० श्री प्रदीप गौतम तथा प्रवर्तन दल मौजूद रहा।

2. उक्त के अतिरिक्त कल दिनांक 14.06.2024 की रात्रिकाल निराश्रय व्यक्तियों को फुटपाथ सड़क से रैन बसेरे में पहुंचाये जाने का अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान रात्रि 08:45 बजे से संचालित किया गया, जिसमें सूरसदन चौराहा, एस०एन०कॉलेज, आगरा कॉलेज होते हुये प्रतापपुरा चौराहा, जिलाधिकारी महोदय के आवास से होकर लोहामण्डी चौराहे तक 20 व्यक्तियों को लोहामण्डी शैल्टर होम में पहुंचाया गया। मौके पर प्रवर्तन दल उपस्थित रहा।

3. आज कुल जुर्माना रू0-31500/- वसूल कर नगर निगम आगरा कोष में जमा कराया गया।

LIVE FM

You may have missed