Sun. Sep 8th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

अच्छी पढ़ाई करने के लिए मैडिटेशन जरूरी – मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन

  • अच्छी पढ़ाई करने के लिए मैडिटेशन जरूरी – मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन
  • फिरोजाबाद । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ज्योति भवन कैला देवी स्थित सेवा केंद्र पर “अलौकिक दिव्य गुण एवं चरित्र निर्माण” विषय पर चल रहे बच्चों के समर कैंप का शनिवार को समापन हुआ। जिसमें, मेंहदी प्रतियोगिता में प्रांशी प्रजापति ने प्रथम, रानी प्रजापति ने द्वितीय, मानवी जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में आदर्श राजपूत ने द्वितीय, अभिनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेखन में भव्या ने प्रथम, प्रगति सिंह ने द्वितीय, हर्ष राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डांस में निकिता उपाध्याय ने प्रथम, आनंदी सविता ने द्वितीय, वर्षा राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्राफ्ट में कृष्णा ने प्रथम, उत्कर्ष ने द्वितीय, सार्थक ने तृतीय और रंगोली प्रतियोगिता में नीतू ठाकुर ने प्रथम, अंकांक्षा यादव ने द्वितीय व मानसी उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • सरिता दीदी सहित मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन , परियोजना निदेशक अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल व माथुर वैश्य समाज की जिला महामंत्राणी मधुरमा गुप्ता ने सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार व सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।
  • मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए मैडिटेशन करने की सलाह दी और मैडिटेशन से होने वाले फायदे बताये।
  • परियोजना निदेशक अधिकारी प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि, बच्चों को फ़ास्ट फ़ूड से बचना चाहिए क्योंकि, बच्चे स्वस्थ है तो, देश स्वस्थ है।
  • कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल शर्मा, मीनू अरोरा, अंजना गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सुमन राठौर व ब्रह्माकुमारी बहनों सहित अन्य भाई बहन मौजूद रहे।
  • ब्यूरो भुवनेश कुमार

LIVE FM

You may have missed