तहसील जसराना में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, डीएम की अध्यक्षता में एसपी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने सुनी शिकायतें, 126 में से 12b शिकायतों का कराया मौके पर ही निस्तारण
तहसील जसराना में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, डीएम की अध्यक्षता में एसपी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने सुनी शिकायतें, 126 में से 12b शिकायतों का कराया मौके पर ही निस्तारण
फिरोजाबाद प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील स्तर पर लगाया जाने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस इस शनिवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में तहसील जसराना में आयोजित किया गया। जिसमें, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनता की समस्यायों को एक-एक कर सुना व उनका निस्तारण कराया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 126 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें, से 12 शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कराया और शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को निर्देश दिए कि किसी भी आवेदक को दोबारा एक ही प्रकरण के लिए न आना पडे। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा है कि, इसका कडाई से पालन करते हुए जनता की समस्याओें को प्राथमिकता पर निस्तारण करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि, भूमि पर अवैध कब्जा व भूमि विवाद की अधिकतर शिकायतें प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को संयुक्त टीमें बनाकर विपक्षी की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापरक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान अधिकतर शिकायतें चकरोड़, अवैध कब्जे, बिजली, पैमाइश, सड़क, राशन व आवास से सम्बन्धित आईं, उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को कडे़़ निर्देश देते हुए कहा कि, शिकायतों का तत्परता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मा0 मुख्यमंत्री जी के सन्दर्भ एवं आईजीआरएस और सम्पूर्ण समाधान दिवस की समस्याऐं तत्परता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, परियोजना निदेशक प्रदीप पाण्डेय, उपजिलाधिकारी जसराना, परियोजना पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य उपस्थित रहें।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक