सीकरी की प्रिया ने हैदराबाद में किया क्षेत्र का नाम रौशन, सीबीएसई 12 वीं में 94 प्रतिशत, पिता को बताया रोल मॉडल।
फतेहपुर सीकरी – सीबीएसई बोर्ड ने आज सोमवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में विकास खंड फतेहपुर सीकरी के गाँव उन्देरा के मूल निवासी अजय सिंह की बेटी प्रिया कुमारी ने अपने गाँव और क्षेत्र का नाम, हैदराबाद में रौशन कर दिया है। प्रिया ने सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत लाकर, य़ह उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि, प्रिया के पिता अजय सिंह वर्तमान में हैदराबाद में जेसीओ के पद पर तैनात हैं। वैसे वे मूल रूप से फतेहपुर सीकरी के गाँव उन्देरा के निवासी हैं। प्रिया भी हैदराबाद के गोलकांडा में हैं। वहीं आज सीबीएसई का परिणाम जारी होते ही, गाँव उन्देरा में अजय सिंह के छोटे भाई होशियार सिंह जिला पंचायत सदस्य को, क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी। इसके अलावा प्रिया का कहना है कि, उन्होंने पढ़ाई को लेकर कभी प्रेशर नहीं लिया। सबसे ज्यादा मोटीवेट वे अपने पिता से हुई हैं। पिता ही उनके रोल मॉडल रहे हैं। पिता ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। प्रिया कहती हैं कि, उनकी कामयाबी से आज मेरे परिजनों के अलावा मेरे पिता सबसे ज़्यादा खुश हैं। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से, खंड विकास अधिकारी राम अवतार सिंह, समाज सेवक सुनील कुमार पाराशर, राकेश चौधरी, प्रिंस चौधरी, भोला चौधरी, पूर्व फौजी गुड्डा चौधरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष टिकेंद्र सिंह, अरविन्द उपाध्याय उर्फ निक्की, महेश प्रधान, रंजीत चौधरी, संजीव चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती