Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट द्वारा 45किलो गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

  • सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट द्वारा 45किलो गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
  •  श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ के पर्यवेक्षण एंव पुलिस अधीक्षक रेलवे श्रीमान आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं चुनावी आचार संहिता के नियमों के अंतर्गत महोदय के निकट पर्यवेक्षण में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित जीआरपी की टीम द्वारा दिनांक 02.04.2024 को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट प्लेटफार्म नं0- 4/5 दिल्ली आउटर की तरफ से बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते से शातिर किस्म के 02 अभियुक्तगण को 44 किलो 860 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 4.5 लाख रुपए है।
  • *अभियुक्त गण का नाम व पता*
  • 1. विकास बाबू पुत्र श्री संजय निवासी कोटली बगीची देवरी रोड़ तोताराम स्कूल के पास थाना ताजगंज जनपद आगरा उम्र करीब 22 वर्ष
  • 2. गोविन्दा पुत्र श्री राजेश निवासी कोटली बगीची देवरी रोड़ तोताराम स्कूल के पास थाना ताजगंज जनपद आगरा उम्र करीब 19 वर्ष
  • *पंजीकृत अभियोग*
  • 1. मु0अ0सं0 99/2024 धारा 8/20 NDPS Act, 
  • *बरामदगी का विवरण*
  • अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 44 किलो 860 ग्राम अवैध गांजा बरामद कीमत लगभग 450000/-रूपये 
  • *गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*
  • दिनांक 02.04.2024 घटनास्थल- प्लेटफार्म नं0- 4/5 दिल्ली आउटर की तरफ से बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर, रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट
  • *अपराध का तरीक़ा*
  • अभियुक्तगण ने बरामद गांजा के बारे में बताया कि यह अबैध गांजा ट्रेन से विशाखापट्टनम से लेकर आये थे तथा सप्लाई करने के लिये गाजियाबाद ले जा रहे थे । यह वहां से कम कीमत में मिल जाता है मगर एनसीआर और दिल्ली के आसपास में इसे हम काफी महंगा बेक देते है।जिससे हमे मोटा पैसा मिलता है।
  • *गिरफ्तार करने वाली टीम*
  • 1. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट ,
  • 2. हे0का0 702 विनय कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
  • 3. कां0 727 तिलक नारायण थाना जीआरपी आगरा कैंट,
  • 4. का0 392 आकाश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
  • 5. का0 829 भूपेन्द्र कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट, 
  • 6. ए.एस.आई. देवेश कुमार RPF /सीआईबी पोस्ट ग्वालियर
  • 7. का0 संदीप नागाइच RPF /CBI पोस्ट आगरा कैन्ट

LIVE FM

You may have missed