Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा.जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निर्विघ्न, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मदान अधिकारी के प्रथम प्रशिक्षण को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये बैठक आयोजित की गई।

  • मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की बनाई गई रूप-रेखा।
  • मतदान कार्मिकों की परीक्षण के उपरान्त ड्यूटी काटने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अधिकृत।
  • प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध होगी वैधानिक कार्यवाही।
  • 03 प्रशिक्षण केन्द्रों पर दो पालियों में मतदान कार्मिकों का होगा प्रशिक्षण
  • प्रशिक्षण हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप निदेशक, कृषि व जिला कृषि अधिकारी को किया गया प्रभारी अधिकारी नामित।
  • आगरा.जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निर्विघ्न, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मदान अधिकारी के प्रथम प्रशिक्षण को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये बैठक आयोजित की गई।
  • बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिये विभिन्न विभागों के 196 मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का कार्य 20-20 के समूह में कराया जाय, जिससे कि उन्हें प्रभावी रूप से प्रशिक्षित किया जा सकें तथा सभी मास्टर ट्रेनरों को मौके पर ही, जो प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, उसका परीक्षण सुनिश्चित किया जाय। बैठक में बताया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु 03 प्रशिक्षण केन्द्र- आगरा कालेज विधि संकाय, सैन्ट जोन्स गर्ल्स इण्टर कालेज एंव राजा बलवन्त सिंह महाविद्यालय में दिनांक 06.04.2024 से दिनांक 08.04.2024 तक प्रातः 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं अपरान्ह 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण के लिये जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप निदेशक, कृषि व जिला कृषि अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है तथा निर्देशित किया कि उपरोक्त अधिकारी सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर मतदान कार्मिकों का प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में बताया गया कि प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक कक्ष में 02 मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि मतदान में लगे कार्मिकों की ड्यूटी से मुक्त किये जाने हेतु प्राप्त आवेदनों पर नोडल अधिकारी कार्मिक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सघन परीक्षण कर मेरिट के आधार पर चुनाव ड्यूटी से मुक्त किये जाने हेतु विचार किया जायेगा। बैठक में पोस्टल बैलेट से मतदान व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को नामित किया गया तथा उन्हें सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए गये कि वह प्रशिक्षण केन्द्रों पर पेयजल, साफ-सफाई, मोबाइल टायलेट इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समुचित चिकित्सकों की टीम लगाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि आगामी प्रशिक्षण में जो कार्मिक अनुपस्थित रहेंगे उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में कठोरतम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
  • बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन, डीसी मनरेगा श्री रामायन सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LIVE FM

You may have missed