जनपद में 1 से 30 अप्रैल 2024 तक “संचारी रोग नियन्त्रण तथा 10 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान, सीडीओ ने बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी आईएएस दीक्षा जैन की अध्यक्षता में शनिवार को जिलाधिकारी सभागार में 1 से 30 अप्रैल 2024 तक जनपद में “संचारी रोग नियन्त्रण अभियान’ तथा 10 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान के संचालन हेतु अन्र्तविभागीय द्वितीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी आईएएस दीक्षा जैन ने सभी को निदेर्शित करते हुए कहा कि, रोस्टर बनाकर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई. नालियों में लार्वीसाइड का छिड़काव के साथ साथ साप्ताहिक फॉगिग करें। जिससे डेंगू रोग तथा अन्य संचारी रोगों की रोकथाम बचाव एवं प्रभावी नियन्त्रण किया जा सके।
उन्होंने बताया कि, जनसामान्य में अधिकतम प्रभाव के लिये सभी गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है। इसमें, आशाओं एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपायों से जागरूक किया जायेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम बदन राम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, एवं समस्त अपर व उप मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी, स्वा० केन्द्र, जिला विकास अधिकारी फिरोजाबाद, जिला पंचायत राज अधिकारी फिरोजाबाद, जिला कार्यकम अधिकारी फिरोजाबाद, जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद, जिला कृषि रक्षा अधिकारी फिरोजाबाद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शिको०, सिरसागंज, टूण्डला व नगर पंचायत फरिहा, जसराना, एका और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक