लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों हेतु आगरा मण्डल के अधीनस्थ जनपदों के जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स तथा समस्त वैतनिक/अवैतनिक कम्पनी पदाधिकारियों के साथ किया गया विस्तृत चर्चा/संवाद।
चुनाव निर्धारित होने के दृष्टिगत जनपदीय/अन्तर्जनपदीय चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दिये गये विस्तृत दिशा-निर्देश
आगरा.22.03.2024/आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आज डी0आई0जी0 होमगार्ड्स, श्री संजीव कुमार शुक्ल द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आगरा मण्डल के अधीनस्थ जनपदों मथुरा, आगरा, मैनपुरी एवं फिरोजाबाद के जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स तथा समस्त वैतनिक/ अवैतनिक कम्पनी पदाधिकारियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा/संवाद किया गया।
चर्चा में लोक सभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में जनपद मथुरा एवं तृतीय चरण में जनपद आगरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी में चुनाव निर्धारित होने के दृष्टिगत जनपदीय/ अन्तर्जनपदीय चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु होमगार्डस जवानों के नामांकन-पत्र, परिचय-पत्र सहित होमगार्डस से सम्बन्धित अभिलेख पूर्ण कराने, होमगार्डस के लम्बित देयकों का समय से भुगतान करने तथा पूर्ण सजगता, निष्ठा व मनोयोग से डियूटी किये जाने हेतु हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए तथा उपस्थिति कम्पनी अधिकारियों को होमगार्डस द्वारा गत चुनावों को सफलतापूर्वक सम्पादन किये जाने का उदाहरण देते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 को पूर्ण निष्ठा, मनोयोग के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। सभी अधिकारियों ने ए०डी०जी० श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ एवं पुलिस आयुक्त आगरा श्री रवीन्द्र गौड़ से शिष्टाचार भेंट करते हुए लोक सभा निर्वाचन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्राप्त किए।
उक्त अवसर पर श्री घनश्याम चतुर्वेदी, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, आगरा, श्री अमित कुमार मिश्र, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, होमगार्ड्स, आगरा, डॉ०शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, मथुरा, श्री संजय कुमार शर्मा, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, मैनपुरी एवं श्री विनोद कुमार झा, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, आगरा/फिरोजाबाद तथा समस्त होमगार्ड्स कार्मिक उपस्थित रहे।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक