लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 हेतु जनपद में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबंध लागू, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
चुनाव आयोग की गाइड लाइन तथा निर्देशों का सख्ती से होगा अनुपालन, सेवायोजन कार्यालय में बनाया गया है एकीकृत कंट्रोल सेंटर
लोकसभा चुनाव-2024 को संपन्न कराने हेतु लोकसभा क्षेत्र आगरा(अ.जा.) हेतु 18 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 128 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र हेतु 40 जोनल तथा 236 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की, की गई है तैनाती
आगरा.13.03.2024/आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबंध लागू किये जाने तथा जनपद के 18-आगरा (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 19-फतेहपुर सीकरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की चुनाव हेतु व्यवस्थाओं से सम्बन्धित प्रेस कांफ्रेंस की। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-14 के अधीनभारत के राष्ट्रपति, द्वारा जारी अधिसूचना के अधीन लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की विभिन्न अवस्थाओं के लिये भारत आयोग निर्वाचन द्वारा उक्त अधिनियम की धारा-30 के अधीन जनपद- आगरा में समाविष्ट 18- आगरा (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 19-फतेहपुर सीकरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिये निम्न कार्यकम नियत करते हुए राजपत्र में अधिसूचित किया है, जिसके अन्तर्गत जनपद में निर्वाचन कार्यक्रम निम्नवत हैंः-
निर्वाचन की सूचना का दिनांक 12.04.2024, शुक्रवार, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का अन्तिम दिनांक 19.04.2024, शुक्रवार, नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 20.04.2024, शनिवार, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 22.04.2024 सोमवार, जनपद में मतदान का दिनांक 07.05.2024, मंगलवार तथा मतगणना का दिनांक 04.06.2024, मगलवार है। उन्होंने बताया कि 06.06.2024, वृहस्पतिवार तक निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की नामांकन प्रकिया सम्पन्न कराने हेतु कलक्ट्रेट स्थित न्यायालय कक्षों में निम्नानुसार प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी, जिसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ०जा०) हेतु न्यायलय कक्ष, अपर जिलाधिकारी, नगर, आगरा तथा 19-फतेहपुरसीकरी हेतु न्यायलय कक्ष, जिलाधिकारी, आगरा प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ०जा०) में 18-19 आयु वर्ग के मतदाता, 21343, 20-29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता 302155, 85-100 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 9189 तथा 100$ मतदाताओं की संख्या 357 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 7193 है। इसी प्रकार 19-फतेहपुरसीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18-19 आयु वर्ग के मतदाता, 26678, 20-29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता 379665, 85-100 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5887 तथा 100$ मतदाताओं की संख्या 147 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 13007 है। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि 18-आगरा (अ०जा०) में मतदेय स्थल व 19-फतेहपुरसीकरी में 1935 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 18-आगरा (अ०जा०) में 18 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 128 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 19-फतेहपुरसीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 236 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित मुख्य कोषाधिकारी के नेतृत्व में टीम तथा आयोग के निर्देशानुसार वीडियो निगरानी टीम एवं उडनदस्ता टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान टोलियों के प्रस्थान/वापसी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिये 18-आगरा (अ०जा०) हेतु नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, टूण्डला रोड, आगरा तथा 19-फतेहपुरसीकरी हेतु कृषि उत्पादन मण्डी समिति, खेरागढ़, आगरा प्रस्तावित की गई है। चुनाव को सुचारू व शान्तिपूर्ण रूप से संचालित कराने हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, एमजी रोड, आगरा में एकीकृत कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है तथा निर्वाचन की घोषणा के बाद उक्त कन्ट्रोल रूम तत्काल सक्रिय व संचालित हो गया है, जिसका संचालन निर्वाचन की समाप्ति तक रहेगा। उक्त कन्ट्रोल रूम का टॉल फ्री नम्बर-0562-1950 रहेगा। प्रेस वार्ता में बताया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सन्दर्भ में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध निर्वाचन की घोषणा होते ही तत्काल लागू हो गये हैं। जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। (11) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में उल्लिखित भ्रष्ट आचरण और आई०पी०सी० के अध्याय प्ग्.। में चुनावों से जुड़े अपराधों से संबंधित प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951, की धारा-123 के अन्तर्गत भ्रष्ट आचरण- 1-रिश्वतखोरी, 2- अनुचित प्रभव, 3- धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, या भाषा के आधार पर अपील, या धार्मिक या राष्ट्रीय प्रतीकों के उपयोग या अपील, 4- धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, या भाषा के आधार पर नागरिकों के विभिन्न वर्गों के बीच दुष्मनी या घृणा की भावनाओं को बढावा देना। 5- किसी अभ्यर्थी या उसकी उम्मीदवारी के लिये व्यक्तिगत चरित्र या आचरण के 5 संबंध में झूठे बयान का प्रकाषन 6-मतदाताओं के निःशुल्क परिवहन के लिये वाहनों की भर्ती या खरीद या ऐसे वाहन का उपयोग, 7- निर्धारित सीमा से अधिक चुनावी व्यय करना या प्राधिकृत करना, 8- सरकारी सेवकों की निर्दिष्ट श्रेणियों से सहायता प्राप्त करना, 9- बूथ कैप्चर करना। 10-चुनाव संबंधी पैम्पलेट, पोस्टरों आदि को मुद्रक/प्रकाशक के नाम और उनके पते के बिना छापना। 11-निर्वाचन के संचालन से संबंधित कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों द्वारा मतदान के लिये प्रभाव डालना एवं मतदान के दिन मतदान केन्द्र के 200 मीटर के भीतर मत-याचना करना ।, मतदान केन्द्र के अन्दर या उसके पास लाउडस्पीकरों आदि के प्रयोग सहित उच्छृंखंल आचरण करना और विघ्न डालना।, मतदान केन्द्र में दुराचरण करना या पीठासीन अधिकारी की वैध हिदायतों का पालन करने में असफल रहना। मतदाताओं को लाने और मतदान केन्द्रों से ले जाने के लिए वाहनों को अवैध रूप से किराये पर लेना या उपलब्ध कराना। मतदान केन्द्रों से मतपत्र अतिरिक्त किसी अन्य चीज को धोखे से डालना या मतपत्रों की अप्राधिकृत सप्लाई या किसी मतपत्र आदि को नष्ट करना, जो लोग उपरोक्त गैर कानूनी कार्यों में से किसी में लगे हुए पाये जायेंगे उन्हें कारावास या जुर्माना या दोनो हो सकते है। तीन महीने से तीन वर्ष तक की कैद और जुर्माना भी हो सकता है। धर्म, वंश, जाति और क्षेत्र के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना। राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन लगाना और स्टेटमेंट देना, उम्मीदवार के लिखित में प्राधिकार देने के बिना कोई निर्वाचन व्यय करना या प्राधिकृत करना। निर्वाचन व्ययों का लेखा रखने में असफल रहना। विभिन्न धर्मों, वंशों, भाषा या क्षेत्रीय समूहों या जातियों के बीच शत्रुता, घृणा या दुर्भावना पैदा करने या उन्हें बढ़ाने के इरादे से कोई वक्तव्य देना, छापना या परिचालित करना। प्रतिरूपण अर्थात किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर मत देना या एक बार से अधिक मतदान करना विधि विरूद्ध माना जायेगा तथा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
More Stories
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”
विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा बुलाई गई विशेष कार्यकर्ता बैठक संस्था द्वारा कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं अग्रिम कार्यक्रम गतिविधियों पर हुई विशेष चर्चा
ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा :*सीमा उपाध्याय*