स्मृति ईरानी ने किया आशा बहुओं का सम्मान,कहा- परिजनों संग रामलला का दर्शन मुफ्त में करवाया जाएगा
अमेठी।केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने शनिवार को अमेठी के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित आशा सम्मेलन में भाग लिया।स्मृति ईरानी ने आशा बहुओं को सम्मानित किया।इस मौके पर ईरानी ने उनके लिए चलाई जा रही योजना और सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
स्मृति ईरानी ने कहा कि 1809 आशा बहुओं के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रथम श्रेणी में पांच हजार रुपए बहनों को दिया गया है। दूसरी श्रेणी में दो हजार और तीसरी श्रेणी में एक हजार रुपए दिया गया। 81 सौ बहनों को मात्र वंदना के तहत 6 हजार रुपए मिले हैं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि आशा संगनी को प्रथम श्रेणी में पांच हजार, द्वितीय श्रेणी में तीन हजार और तृतीय श्रेणी में एक हजार रुपए दिया गया है।उन्होंने कहा कि कहा कि 700 आशा बहुओं को आज जिले में सम्मान मिला है।आशा बहू अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने निःशुल्क जाएंगी।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*