स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा संचालित एस.एफ स्ट्रीट स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर एवं श्यामकुंज शाखा पर 75वा गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया। इसी शुभ अवसर पर दिशा इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल ने ध्वजारोहण किया एवं कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान बच्चों और सदस्यों द्वारा खुले आसमान के नीचे राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष राष्ट्रगान गा कर शहीदो को सलामी दी। बच्चों द्वारा विभिन्न तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतिया जिसमे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भाषण, पारंपरिक नर्त्य आदि प्रस्तुतियां दी गयी। जिसे देख वहां आए सभी अतिथिगणों ने बच्चो की बहुत सरहना की साथ ही साथ 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजन गुप्ता ने बच्चों को इस दिवस की गरिमा और महत्वता से अवगत करते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसके बाद भारत गणराज्य बना। इसलिए यह तारीख भारत के इतिहास के लिए इतनी महत्वपूर्ण मानी जाती है। जिसके बाद पूरा माहौल भारत माता के जयकारों से गूँज गया। इसके बाद संस्था के सदस्यों एवं अतिथियों ने एस एफ स्ट्रीट स्कूल के बच्चों को खाद्य एवं गरम कपड़ो का वितरण किया। साथ ही मौजूद शिखा बंसल ने बातया कि संस्था द्वारा जनवरी माह में प्रति रात्रि मथुरा, वृंदावन छेत्र में रात्रि भ्रमण कर ठंड मैं ठिठुर रहे लोगो को कम्बल भी वितरण किए जा रहे थे जिसका आज गणतंत्र दिवस पर समापन किया गया। जिसमे संस्था 250 से अधिक कम्बल वितरण कर चुकी है। वही दूसरी ओर संस्था की वरिष्ठ सदस्य अंकिता शर्मा जी ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था दूसरों की तकली़फ को समझ कर उसको हल करने में हमेशा प्रयत्नशील रहती हैं। मानवता भलाई के कामों में यह काम भी शामिल है कि जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े व सड़क और फुटपाथ पर जिंदगी बसर करने वालो को कम्बल मोहियाँ कराये जाये। आंत मे संस्था के वशिष्ठ सदस्य तुषार बंसल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी मथुरावासियों एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। इस मौके पर पीयूष बंसल, गौरव बंसल, राहुल यादव, निशांत, प्रिंस, मयंक, प्राची आदि मौजूद थे।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक