निवेश मित्र योजनाओं का कैंपों के माध्यम से होगा जागरूकता अभियान :मयूर माहेश्वरी
यपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने आगरा में किया ध्वजारोहण
आगरा 26 जनवरी।कानपुर से आए
यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने आगरा के क्षेत्रीय कार्यालय, यूपीसीडा के प्रशासनिक भवन में गणतंत्र दिवस के आयोजन में अपने विभागीय अधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने उदगार व्यक्त करते हुए श्री माहेश्वरी ने 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित आगन्तुकों को बधाइयाँ देते हुए कहा कि सरकार की नीतियों को धरातल पर कार्यान्वित करना है इसके लिए सभी औद्योगिक क्षेत्रों में एवम उद्योग बंधु के माध्यम से निवेश मित्र की सभी योजनाओं को स्थान स्थान पर कैंप लगाकर उद्यमियों को अवगत कराए।इससे उद्यमियों में जागरूकता आएगी और प्रदेश में नए नए निवेश होंगे।इस कार्यक्रम में
क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, आगरा
सी. के. मौर्य, वरिष्ठ प्रबन्धक (सिविल)श्यौदान सिंह, प्रबन्धक, निर्माण खण्ड-पंचम, यूपीसीडा, आगरा अभिषेक यादव, वित्त एवं लेखाधिकारी, यूपीसीडा आगरा
मुकेश कुमार कुशवाहा,सहायक प्रबन्धक (सिविल) मुकेश कुमार भाटी, सहायक प्रबन्धक (सिविल)
महेन्द्र सिंह एवं यूपीसीडा प्राधिकरण के अधिकारी के साथ-साथ कर्मचारी मौके एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन: यूपीसीडा आगरा के प्रशासनिक भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी साथ में हैं क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, आगरा सी. के. मौर्य, वरिष्ठ प्रबन्धक (सिविल)श्यौदान सिंह, प्रबन्धक, निर्माण खण्ड-पंचम, यूपीसीडा, आगरा अभिषेक यादव, वित्त एवं लेखाधिकारी, यूपीसीडा आगरा मुकेश कुमार कुशवाहा,सहायक प्रबन्धक (सिविल) मुकेश कुमार भाटी, सहायक प्रबन्धक (सिविल)
महेन्द्र सिंह आदि
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*