Fri. Nov 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

 

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

 

प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियो ंमें कुल 163 अभ्यर्थियों का किया गया चयन, मेले में रोजगार प्राप्त 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तथा 15 सफल प्रशिक्षार्थियो को किये गए प्रमाण पत्र वितरण।

 

आगरा.27.01.2024/आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के किसान इंटर कॉलेज कोरई, आगरा में दिनांक 27 जनवरी, 202ं4 को किया गया। कार्यक्रम का उदद्याटन मुख्य अतिथि माननीय विधायक चौधरी बाबू लाल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक चौधरी बाबू लाल जी ने कहा कि उ0प्र0 कौशल विकास के माध्यम से बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि अत्यंत सराहनीय है तथा इसमें सभी बच्चों को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। श्रीवत्स कृष्ण, असिसटेंट कमिश्नर, जिला उद्योग केन्द्र ने सर्वप्रथम माननीय विधायक जी का सम्मान किया और साथ ही बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास के माध्यम से 36 सेक्टरों के विभिन्न जॉब रोल्स में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें 14 से 35 वर्ष की आयु के युवा पंजीकृत होकर निः शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार धाकरे ने किया व बताया कि वृहद रोजगार मेला में विभिन्न पदों हेतु तकनीकी एवं गैर तकनीकी सेवा प्रदाता द्वारा भर्ती हेतु शिक्षित युवा बेरोजगार, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 के प्रशिक्षित कुल 257 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में 10 कम्पनीयो ंद्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियो ंमें कुल 163 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एंव मेले में रोजगार प्राप्त 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र व 15 सफल प्रशिक्षार्थियो को प्रमाण पत्र वितरण किये गए। डा0 सुनील कुमार, जिला कौशल प्रबंधक ने बताया कि अगला विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला दिनांक-29.01.2024 को ब्लॉक खैरागढ़ के आनन्द पब्लिक स्कूल खेरागढ़ आगरा व ब्लाक सैंया के श्री धूरेलाल प्रा0 आई0टी0आई0 लादूखेड़ा आगरा आयोजित किया जाएगा।

आयोजित वृहद रोजगार मेले में डा0 सुनील कुमार, जिला कौशल प्रबंधक, रविन्द्र सिंह तोमर एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे।

LIVE FM

You may have missed