फतेहाबाद में चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया पाइप लाइन का शुभारंभ
आगरा के फतेहाबाद नगर पंचायत में वार्ड नंबर 11 में भगत जी के मिल से सारंगपुर रोड तक पाइपलाइन का शुभ मुहूर्त किया गया नगर पंचायत फतेहाबाद चेयरमैन प्रतिनिधि रवि प्रकाश सल्या एवं सभासद अजय तिवारी ने मिठाई बाटकर पाइप लाइन का काम चालू कराया गया 11 नंबर वार्ड की जनता के चेहरे पर खुशी की लहर जाग उठी और वार्ड की जनता ने सभासद अजय तिवारी एवं प्रतिनिधि चेयरमैन रवि प्रकाश शल्या ने भूमि पूजन करें के पाइप लाइन शुभ मुहूर्त संपन्न किया वही सभी लोग ने चेयर मैन प्रतिनिधि रवी प्रकाश सल्या को धन्यवाद किया
प्रतिनिधि चेयर मैन रवि प्रकाश शल्य ने कहा कि फतेहाबाद नगर की जनता ने हमें चुना है तो ये हमारा कर्तव्य है कि हम फतेहाबाद नगर की जनता को विकास की ओर ले जाएंगे
कासिम मलिक रिपोर्ट
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय