मथुरा मे राजकीय आईटीआई गोवर्धन विकास खंड गोवर्धन जनपद मथुरा में ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्री गगन पोददार प्रधानाचार्य जी द्वारा किया गया। रोजगार मेले में लगभग 331 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में 9 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष 141 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य महोदय द्वारा कई अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी दिया गया।
आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले में श्रीराम तिवारी एवं श्री ललित कुमार जिला कौशल प्रबंधक, श्री गीतम सिंह, कार्यालय सहायक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मथुरा तथा श्री पवन प्रताप सिंह प्रधान सहायक, श्रीमती ममता चौरसिया सेवायोजन कार्यालय मथुरा, श्री पवन कुमार जी आईटीआई एवं श्री भागीरथ जी का योगदान रहा तथा श्री विष्णु कुमार, श्री राज द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
More Stories
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”
विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा बुलाई गई विशेष कार्यकर्ता बैठक संस्था द्वारा कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं अग्रिम कार्यक्रम गतिविधियों पर हुई विशेष चर्चा
ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा :*सीमा उपाध्याय*