Wed. Dec 11th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

जिला पूर्ति विभाग बना अमानवीय तीन गांव को नही मिला राशन

*जिला पूर्ति विभाग बना अमानवीय तीन गांव को नही मिला राशन*

 

विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत सेमरा के गांव बास जोगी के योगेश गौतम की उचित दर मूल्य की दुकान का कुछ माह पूर्व जांच के दौरान पाई गई अनियमिताओं के चलते सस्पेंड किया गया था और गांव बास जोगी , नगला लोधा व गांव लहलर के समस्त कार्ड धारको को ग्राम मलीपुरा के राहुल परमार की उचित दर मूल्य दुकान से सम्बद्ध कर दिया था, ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा को गांव के भ्रमण दौरान महिलाओ ने खाली बर्तन हाथ मे रखकर अपनी पीड़ा से अवगत कराते हुए बताया कि मलीपुरा राशन डीलर द्वारा *सभी ग्रामीणों को राशन डीलर द्वारा खाद्यान्न देने से मना कर दिया है* जब इस मामले पर ब्लॉक प्रमुख ने राशन डीलर से वार्ता की तो उसने स्टॉक उपलब्ध न होने की बात कही जिस कारण वह ग्रामीणों को खाद्यान्न देने मे असमर्थ हैं, शिकायत का संज्ञान लेते हुए ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि पूर्व मे भी ग्रामीणों की शिकायत पर गांव मलीपुरा स्थित राशन डीलर से कार्ड धारको को राशन दिलवाया गया था, *ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया दीपावली से पूर्व इस पूरे प्रकरण की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, पूर्ति निरीक्षक खंदौली सुनील राजपूत को अवगत कराया था परंतु अधिकारियों की उदासीनता के चलते कोई ध्यान नहीं दिया गया*, दीपावली के बाद गांव बास जोगी, नगला लोधा व लहलर मे ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख को अपनी राशन संबंधी समस्या से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने ठोस कार्यवाही की बात कहते हुए पूरे प्रकरण पर मंडलायुक्त आगरा व जिलाधिकारी को संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत करने की बात कही है ,कार्यवाही न होने की दशा मे मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा जायेगा।

LIVE FM

You may have missed