बेटियां एक नहीं बल्कि, दो घर की आन, मान, शान होती हैं – अनम अकाशा*
। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद मे सरकार एवं मुख्य विकास अधिकारी आईएएस दीक्षा जैन व जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेस 4 अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तहत वृहस्पतिवार को महिला कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त समन्वय से ब्लॉक टूंडला में ग्राम पंचायत गढ़ी निर्भय में स्थित के .सी. मेमोरियल इंटर कॉलेज में बालिकाओं व किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता व स्वावलंबन कैंप ‘ उमंग ‘का आयोजन किया गया। जिसमें, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा आसपास के समस्त ग्राम पंचायतों से आई किशोरियों की नि:शुल्क एनीमिया टेस्टिंग की गई और उन्हें, आयरन फोलिक एसिड टैबलेट व सेनिटरी नैपकिन वितरण किया गया। इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया और शपथ दिलाई।
विद्यालय में ‘एनीमया एवं पोषण का महत्व’ विषय पर एक दिवसीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर में प्रतिभाग किया और अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा ने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, पोक्सो अधिनियम, जेंडर इनिक्वालिटी आदि संगीन मुद्दों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, साइबर हेल्पलाइन 1036 के प्रति जागरूक किया और “मिशन शक्ति के महत्व एवं उद्देश्य के विषय में प्रकाश डालते हुए बताया कि, मिशन शक्ति का मतलब नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन है।
बालिकाओं को हायर एजुकेशन में आगे बढ़ाने के लिए मोटिवेट करते हुए उन्होंने कहा कि, “बेटियां एक नहीं दो घर की आन, मान, शान होती हैं और यदि वह सक्षम एवं काबिल बेटी बन जाएं, तो वह एक सशक्त महिला के रूप में डटकर हर तरह की परिस्थितियों का सामना कर सकती हैं , साथ ही उनके आने वाले कल में यदि नवजात बालिका को जन्म देने के उपरांत उसको भी सही व सुरक्षित रूप से परवरिश करने में कारगर हो सकती है।
डॉक्टर पूनम ने आयरन फोलिक एसिड की गोली खाने का सही ढंग बताते हुए एनीमिया के लक्षणों पर रोशनी डाली एवं कार्यक्रम में मौजूद समस्त किशोरियों को फल एवं सब्जियां वितरण कर पोषण के बारे में समझाया और कार्यक्रम विभाग से सुपरवाइज़र विमला के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने अपने-अपने क्षेत्र की किशोरियों को लाकर एनीमिया टेस्टिंग करवाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला से डॉक्टर प्रांजल, डॉक्टर पूनम, लैब टेक्नीशियन शिव कुमार, स्टाफ नर्स मोनिका, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा, सहित के.सी. मेमोरियल इंटर कॉलेज के निर्देशक गोविंद यादव, अध्यक्ष सुशील यादव, प्रिंसिपल शशि यादव, कॉर्डिनेटर पिंकी शर्मा, अकाउंटेंट यतेंद्र कुमार, राम किशोर व कॉलेज स्टाफ, बालिकाएं एवं किशोरियां मौजूद रहे।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक