Sun. Dec 10th, 2023

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा की यह 10 सड़क पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त होंगी. मंडलायुक्त ने किया दौरा. दुकानदारों को दी तीन दिन की चेतावनी. व्हीकल फ्री, अवैध वेंडर्स फ्री होंगे मार्केट

आगरा की यह 10 सड़क पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त होंगी. मंडलायुक्त ने किया दौरा. दुकानदारों को दी तीन दिन की चेतावनी. व्हीकल फ्री, अवैध वेंडर्स फ्री होंगे मार्केट

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, पुलिस कमिश्नर डॉ.प्रीतिंदर सिंह तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा पूर्व में शहर की प्रमुख 10 सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु दिए निर्देशों का मौके पर कितना प्रभावी अनुपालन हुआ है की समीक्षा की तथा निरीक्षण किया। मंडलायुक्त सबसे पहले मॉल रोड,जीपीओ चौराहे पर पहुंची जहां कोई वेंडर सड़क पर नही पाया गया, मंडलायुक्त महोदया के द्वारा जानकारी करने पर बताया गया कि वेंडर्स को हटा दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर कि हटा कर कहां उनको वेंडिंग जोन में स्थापित किया गया है, अधिकारी इसका जवाब नही दे सके, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वेंडर्स का भी परिवार है, जीविका के लिए वह यहां से हटने पर कही अन्य स्थान पर दुकान लगाएंगे, मौके पर ही मंडलायुक्त महोदया ने पीओ(डूडा) को तलब किया उन्होंने बताया कि शहर में 03 जोन हैं तथा 05 जोन हेतु प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, कुल वेंडर्स की संख्या पूछे जाने पर बताया गया कि कुल 80 हजार पंजीकृत वेंडर्स है।

विज्ञापन 3

LIVE FM

You may have missed