अखिल भारतीय कोली कोरी समाज नई दिल्ली भारत पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील माहौर प्रेम सिंह माहौर के निवास स्थान शेखर रेजीडेंसी पश्चिम पुरी सिकंदरा बोदला में आगमन हुआ रोली का टीका लगा कर स्वागत किया फिर उसके बाद मोती पैलेस मैं पहुंचकर समाज के लोगों के साथ सामाजिक चर्चा की गई और 19 नवंबर को वीरांगना झलकारी बाई की जयंती रामलीला मैदान नई दिल्ली में कार्यक्रम सफल बनाने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई और उनका माला पहनकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया गया जिसमें प्रेम सिंह माहौर लोकेश माहौर संजय माहोर सुनील कटारिया जी और अशोक माहोर कंपनी कमांडर जी लाला ओम प्रकाश जी संजय माहोर अभी एडवोकेट अभिषेक कोटिया जी पार्षद बंटी माहोर जी डॉ सी पी माहोर जी आदि आदि लोगों उपस्थित थे और और सुनील कटारिया जी को सुनील कुठरिया जी को आगरा शहर अध्यक्ष मनोनित किया गया
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*