Thu. Dec 12th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा कि खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत बेरी चाहर के गांव गढ़ मुक्का मैं पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक आवास पर प्रदर्शन किया ।

आगरा कि खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत बेरी चाहर के गांव गढ़ मुक्का मैं पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक आवास पर प्रदर्शन किया ।

आगरा के खैरागढ़ विधानसभा के गांव गढ़ मक्का में पीने के पानी की समस्या को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में लोग क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के आवास खेरिया मोड़ पर पहुंचे जहां पर उन्होंने थाली चम्मच बजाकर के विधायक आवास पर प्रदर्शन किया वहीं पर जमकर नारेबाजी भी की

जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा बाहर आए और उन्होंने जनता को अपने कार्यालय में बैठा कर गंभीरता पूर्वक उनकी समस्या को सुनकर के पहले मुख्य विकास अधिकारी और उसके बाद में जिलाधिकारी और कमिश्नर को गांव में बनी पीने के पानी की टंकी से गांव के लोगों को पानी नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की वहीं पर उन्होंने टंकी में से डाली गई पाइप लाइन की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उन पर कार्यवाही और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय जनता को भरोसा दिलाया की उन्हें 15 दिन के अंदर हर कीमत पर पीने का पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा यदि उन्हें 15 दिन में पीने का पानी नहीं मिल पाता है तो वह खुद पीड़ित जनता के साथ जिलाधिकारी आवास पर धरना देकर बैठ जाएंगे ।

पीने के पानी की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों की चौखट दर चौखट भटक रहे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे किसान नेत्री सावित्री चाहर ने कहा कि गांव में भयंकर पीने के पानी की समस्या है लोग कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाते हैं उन्होंने आज विधायक आवास पर विधायक भगवान सिंह कुशवाहा को अपनी समस्या से अवगत कराया है और विधायक ने उन्हें समस्या के समाधान का भरोसा दिया है इतना ही नहीं किसान नेत्री ने कहा कि यदि 15 दिन में उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह उन्हें विधायक आवास के साथ-साथ जिला मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे

विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा का बताया गया कि वह जिस ग्राम पंचायत में रहते हैं फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर भी उसी ग्राम पंचायत के गांव घड़ी कालिया के रहने वाले हैं और उनके द्वारा ही पीने के पानी की टंकी का उद्घाटन किया गया था लेकिन 4 साल का समय बीतने के बाद भी उन्हें पीने का पानी नहीं मिला है आज उन्होंने विधायक आवास को घेरा है यदि उन्हें पीने का पानी नहीं मिला तो वह सांसद आवास पर भी खाली बर्तन बजाने का काम करेंगे

वहीं इस पूरे प्रकरण पर क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि गांव के लोगों की समस्या जायज है 3 वर्ष पहले उन्हें पीने के पानी के लिए टंकी उपलब्ध कराई गई थी लेकिन टंकी और पाइप लाइन की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण ग्रामीणों को एक बूंद पीने का पानी नहीं मिला है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है उनके द्वारा जिलाधिकारी कमिश्नर और सीडीओ को समस्या से अवगत करा दिया है यदि 15 दिन में ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिलता है तो वह पीड़ित जनता के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना तक देने से नहीं चूकेंगे

इस सब के बीच में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर गंगाजल की योजना का सपना भारत की जनता को दिखाने के बाद में आगरा में लोगों को 3 साल में गांव में बनी पीने के पानी की टंकी से पानी नहीं मिल पा रहा है अधिकारी विधायकों की बात सुनने को राजी नहीं है विधायक जिलाधिकारी आवास पर पीड़ित जनता के साथ धरना देने की बात कह रहे हैं तो प्रधानमंत्री का गंगाजल का सपना आखिर में कैसे पूरा होगा

LIVE FM

You may have missed