तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा
खेरागढ़। उत्तर प्रदेश के कमिश्नरेट आगरा की खेरागढ़ तहसील के विकासखंड सैया के ग्राम पंचायत तेहरा में चार माह पूर्व बनी गौशाला में गायों की हालत बदतर हो गई है। लगभग चार-पांच दिन पहले एक गाय की मौत हो गई। जिसकी शिकायत कई दिनों से मिल रही थी। तेहरा की गौशाला में जाकर देखा गया तो कई गायों की हालत दयनीय स्थिति में मिली। गौशाला की देखरेख कर रह रहे सेवकों से पूछा गया तो उन्होंने कहां के गायों का इलाज चल रहा है,लेकिन मौके पर जो पाया उसको सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। गायों के मुंह में कीड़े पड़ रहे हैं,और सेवक कह रहे हैं कि गायों का इलाज चल रहा है। समाजसेवी जय वीर सिंह ने कहा कि गायों का इलाज क्यों नहीं हो रहा है ? कुछ देर बाद वर्तमान ग्राम प्रधान राजेश मौर्य आ जाता है उससे पूछा गया कि गौशाला का संचालन कौन कर रहा है। प्रधान ने बताया कि गौशाला का संचालन मैं स्वयं कर रहा हूं। प्रधान से पूछा गया कि गौशाला की स्थिति दयनीय स्थिति में हैं। क्या गोवंश को इलाज नहीं दिया जा रहा है? उसने गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ दिया। योगी सरकार एक तरफ बड़े-बड़े निर्देश दे रही हैं। लेकिन आला अधिकारी योगी सरकार के मंसूबों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। कुछ समय पूर्व योगी सरकार ने अफसरों को कड़े निर्देश देते हुए गोवंश की सुरक्षा के लिए ओटीएस ग्राम पंचायत के तहत गौशाला बनाने का निर्देश दिया था लेकिन आज गौशाला के अंदर जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसका कारण है जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अफसर ? देखना यह होगा कि क्या गोवंशो को मिलेगा इंसाफ?
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”