शराब के नशे में झूमता दिखाई दिया आगरा पुलिस का जवान
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में हरदेश नाम का सिपाई शराब के नशे में झूमता दिखाई दिया! जिसके बाद उसका विडिओ सोशल मीडिया पर जोरी से वाइरल होता दिखाई दे रहा है! विडिओ को वाइरल होने के बाद आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और इस मामले की गुणवत्ता जांच करने के आदेश पारित कर दिए
बता दे कि आगरा में कई दिनों से मौसम बड़ा सुहाना है! बीते कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी के बाद दो-तीन दिन से मौसम खासम खास बदलाव देखने को मिल रहा है! कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है! जिस कारण कहीं ना कहीं आगरा में जो टेंपरेचर है वह काफी नीचे आ गया है! लोग इस खुशनुमा मौसम को देखते हुए अपने घरों से बाहर निकलकर आगरा चौपाटी सदर बाजार ताज महल ना जाने कहां-कहां घूमने के लिए निकले हुए और क्यों ना निकले मौसम जो इतना सुहाना है ! पर इस मौसम की मार आगरा थाना शाहगंज क्षेत्र में तैनात सिपाही हरदेश को बड़ी भारी पड़ गई क्योंकि इस खुशनुमा मौसम का उन्होंने फायदा उठाना चाहा और फिर क्या था अंगूर की बेटी यानी कि शराब का सेवन करने के बाद वह निकल पड़े झूमते हुए सड़कों पर फिर क्या था आजकल सोशल मीडिया का जमाना है! लोग आज के वक्त में अपने फेसबुक पेज पर ट्विटर पर या फिर यूट्यूब पर व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने में लगे रहते हैं ! कुछ भी चटपटा या कोई भी संगीन मामला उनको दिख जाए तो बिना वक्त बिताएं लोग अपने मोबाइलों में इस तरह के वायरल घटनाओं को अपने मोबाइल में कैद कर लेते हैं ! तो ऐसे ही कुछ हुआ थाना शाहगंज क्षेत्र में तैनात सिपाही हरदेश के साथ सड़कों पर झूमते गाते हुए सिपाही हर देश का वीडियो लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद सिपाही हरदेश को निलंबित कर दिया गया है
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय