
आगरा के पिनाहट कस्बा मे प्राचीन करकौली महेवा धाम शिव मंदिर पर नवकुंडी शतचंडी महायज्ञ और कलश यात्रा के हुआ शुभारंभ
101 कलसों की यात्रा के साथ जन कल्याण हेतु पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ यज्ञ,
प्राचीन शिव मंदिर पर श्री श्री 1008 रामरूप दास गुरु की कृपा से स्वामी राधिका दास द्वारा कराया जारहा यज्ञ
यज्ञ के लिए बनाए गए कुंड, 11 से 19 मई तक चलेगा नवकुंडी शतचंडी महायज्ञ
पिनाहट ब्लॉक के चंबल किनारे बीहड़ में बसे महेबा धाम का मामला।
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा