
आगरा ज्वेलर्स के अपहरण ने आज नगरी में हड़कंप मचा दिया इको सवार हथियारबंद बदमाश ज्वेलर्स का अपहरण कर ले गए और उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए पुलिस मामले को दबाने में लगी रही लेकिन मामला मीडिया तक पहुंच गया थाना बरहन के खांडा क्षेत्र बच्चा पुलिया से एक ज्वेलर्स का अपहरण होने की सूचना पर पुलिस को पसीना आ गया ज्वेलर्स और अपहरणकर्ताओं की तलाश में सर्किल की पुलिस सक्रिय हो गई लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपन करता फरार हो गए ज्वेलर्स को पुलिस ने एत्मादपुर के कुबेरपुर से बरामद कर लिया।
मामला थाना बरहन के खांडा निवासी विकाश उर्फ विक्कू पुत्र नारायण स्वरूप ने बताया कि उसकी अमानाबाद(कानराऊ) में परी ज्वेलर्स/जनरल की दुकान है। वह रोजाना की तरह अपनी वाइक से मंगलवार शाम 6:30 अपने साथी सतीश के साथ घर वापिस आ रहा था। तभी बच्चा पुलिया के पास नकाबपोश वाइक सवार दो बदमाशों ने उसे धक्का देकर वाइक से गिरा दिया। उसके बाद बदमाशों के अन्य साथी पीछे से ईको में सवार होकर आए और उसे हथियारों के बल पर गाड़ी में डालकर ले गए दूसरे बदमाश उसकी वाइक भी ले गए। साथ सतीश को वहीं छोड़कर भाग गए। अपहरण की सूचना मिलते ही ज्वेलर्स के घर में कोहराम मच गया अपने की जानकारी मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। एको सवार बदमाशों ने युवक से लगभग 1किलो चांदी, 15 ग्राम सोना एवं 16 हजार नगदी लेकर उसे एत्मादपुर के कुबेरपुर के पास रोड किनारे फेंक कर फरार हो गए इस घटना में पुलिस से जब जानकारी करना चाहा तो पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस जुटी हुई है
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा